/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/vZV6i8lRyfpmPg8aoeA9.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क | पहलगाम में आतंकी हमला और उसके बाद भारत का पाकिस्तान के विरूद्ध कड़ा रूख। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की मुश्किलों को बढ़ा रहा है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है। इस कारण सभी को वापस जाना पड़ रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर सभी राज्यों के सीएम को आदेश दिया था कि राज्य में अवैध पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जाए। इसका असर भी सभी राज्यों से सामने आ रहे हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा वायरल है वो है अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर।
Spotlight was back on Seema Haider after Centre suspended all visas for Pakistani nationals, ordering them to leave within 48 hours, following the Pahalgam terror attack.
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) April 25, 2025
Will Haider be deported? Her lawyer argues she’s Indian now due to marriage.
(Picture/Video courtesy : X)… pic.twitter.com/pi4AYl2ztK
'गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन...
इस फैसले का असर सीमा हैदर (seema haider) पर भी पड़ रहा है, इस मसले पर सीमा हैदर साफ तौर पर कह रही हैं कि वाह पाकिस्तान नहीं जाएंगी। उनके वीडियों सोशल मीडिया पर है जिनमें वो भारत सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए कहती हैं कि मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। बेटी पाकिस्तान की थी मगर बहू भारत की हूं। सीमा हैदर ने ये भी कहा कि 'गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी'।
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था।
नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी सीमा
पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी और अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में भारतीय युवक सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रह रही है। सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी। भारत आने के बाद सीमा ने सचिन मीणा से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात पबजी गेम के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। सीमा अब सचिन के साथ रह रही है और दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म भारत में हुआ है। सरकार के ताजा आदेश के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा?