/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/yeida-2025-10-29-09-40-48.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के औद्योगिक क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दो जापानी कंपनियां 900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इसके लिए कंपनियां यीडा से दो प्लॉट खरीदकर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रही हैं। यीडा अधिकारियों ने बताया कि दोनों कंपनियां ₹900 करोड़ का निवेश करना चाहती हैं। क्षेत्र के औद्योगिक कॉरिडोर के लिए ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं होंगी, क्योंकि विनिर्माण इकाइयां रोजगार और व्यापारिक अवसर पैदा करेंगी।
सिंथेटिक लेदर की निर्माता कंपनी करेगी 500 करोड़ का निवेश
यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरके सिंह ने बताया दो प्रमुख जापानी कंपनियां, क्योवा लेदर क्लॉथ कंपनी लिमिटेड (टोयोटा ग्रुप की कंपनी) और मेइरा कॉर्पोरेशन प्रेसिजन कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी हैं। दोनों कंपनियों ने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ मल्टीपल लैंड यूज की अनुमति वाले सेक्टर्स में मुख्य रूप से 10-10 एकड़ भूमि मांगी है। क्योवा लेदर क्लॉथ कंपनी जापान मुख्यालय वाली टोयोटा ग्रुप की कंपनी है, जो सिंथेटिक लेदर सामग्री की वैश्विक निर्माता है और जापान तथा अन्य देशों में कई प्लांट संचालित करती है।
एडवांस सिंथेटिक सामग्री तैयार करती है क्योवा लेदर
सीईओ आरके सिंह ने बताया- क्योवा लेदर क्लॉथ कंपनी ऑटोमोटिव इंटीरियर्स, फैशन, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और रेजिडेंशियल एप्लीकेशंस में इस्तेमाल होने वाली एडवांस्ड सिंथेटिक सामग्री के लिए जानी जाती है। क्योवा की भारतीय ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर कृष्णा ग्रुप के साथ साझेदारी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जॉइंट वेंचर प्लांट स्थापित करने की योजना है। 10 एकड़ पर ₹400 करोड़ के निवेश की प्रस्तावित है। संचालन शुरू होने पर यह फैसिलिटी ऑटोमोटिव सीट कवर्स और इंटीरियर्स के लिए आर्टिफिशियल लेदर का उत्पादन करेगी। यीडा के सीईओ ने बताया कि कंपनी की योजना सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है और ऑटोमोटिव इंटीरियर्स में इस्तेमाल होने वाले सिंथेटिक लेदर की आयात निर्भरता कम करने में मदद करेगी।
ट्रैक्टर कंपनी के लिए नट- बोल्ट बनाएगी मेइरा कार्पोरेशन
यीडा के सीईओ ने बताया- दूसरी कंपनी मेइरा कॉर्पोरेशन हाई-प्रेसिजन नट और बोल्ट विनिर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ने 10 एकड़ भूमि मांगी है ताकि मेटलर्जिकल प्रोसेस से इंडस्ट्रियल फास्टनर्स बनाने वाला अत्याधुनिक बोल्ट प्लांट स्थापित किया जा सके। प्रस्तावित फैसिलिटी में कोल्ड हेडिंग, रोलिंग, हीट ट्रीटमेंट, सरफेस फिनिशिंग और क्वालिटी इंस्पेक्शन लाइन्स शामिल होंगी, अधिकारियों ने बताया। लगभग ₹400–450 करोड़ का प्रस्तावित निवेश मुख्य रूप से भारतीय कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा को सप्लाई करेगा, जो इसी क्षेत्र में ट्रैक्टर विनिर्माण फैसिलिटी स्थापित कर रही है। मंगलवार को यीडी की बोर्ड बैठक में प्रस्तावों को औपचारिक रूप से स्वीकार किया गया। अथॉरिटी ने परियोजना के लिए सेक्टर- 8 को अस्थायी रूप से चिह्नित किया है, जहां कई इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल यूनिट्स प्लान की जा रही हैं।
noida news | Greater Noida News | Noida airport | YEIDA
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us