Advertisment

Noida बेजुबान के प्रति इंसान की दिखी हैवानियत, पालतू कुत्ते को स्कॉर्पियो से बांधकर तीन किमी तक घसीटा

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें इंसान जानवर से भी बदतर हो गया है, बेजुबान पर नहीं दिखी कोई रहम।  कुत्ता के मालिक ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी की मांग की गई है। 

Mukesh Pandit & YBN News
बेजुबान के प्रति इंसान की दिखी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें इंसान जानवर से भी बदतर हो गया है, बेजुबान पर नहीं दिखी कोई रहम। बुधवार को दनकौर  स्थित स्पोर्टसिटी में पड़ोसी के पालतू कुत्ते को स्कॉर्पियो से बांधकर करीब तीन किमी तक घसीटा गया। कुत्ता के मालिक ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी की मांग की गई है। 

मामले की जांच की जा रही है

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दनकौर कस्बा के नई बस्ती की रहने वाली शोभा रानी का कहना है कि उनका पालतू कुत्ता घर के दरवाजे से बंधा हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी के बच्चे ने कुत्ते को पत्थर मार दिया जिसके बाद वह भौंकने लगा। आरोप है कि इसके बाद बच्चे के पिता ने डंडे से कुत्ते पर हमला कर दिया। 

कुत्ते को जबरन अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में डाला

आरोप है कि इसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता और कुत्ते को जबरन अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर स्पोर्ट सिटी ले जाया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उनसे अभद्रता की गई और कुत्ते को स्कॉर्पियो गाड़ी से बांधकर करीब तीन किमी तक घसीटा गया। बाद में कुत्ते को गभीर घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता द्वारा इलाज के लिये कुत्ते को चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment