/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/noida-fire-2025-11-07-18-31-04.jpg)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, वाईबीएन डेस्क।बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित राइस चौक के समीप भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। राइस चौक के करीब बनी अस्थायी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने करीब एक दर्जन से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपने घर का सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.
झुग्गियों में अचानक लगी आग
स्थानीय लोगों ने आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर विभाग की कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों के अनुसार आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए लगातार कूलिंग का काम जारी है, ताकि चिंगारी दोबारा न भड़के।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोग मजदूर और दिहाड़ी करने वाले परिवार थे, जो आसपास की सोसायटियों और निर्माण स्थलों पर काम करते हैं। अचानक लगी आग के कारण कई परिवारों का राशन, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगते ही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दमकल विभाग और पुलिस टीम आग के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी सिलेंडर के रिसाव से लगी हो सकती है, हालांकि अधिकारी जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया। Greater Noida News | noida news | Greater Noida Authority | greater noida | Greater Noida Updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us