/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/cm-yogi-inaugurated-medanta-hospital-in-noida-2025-11-27-20-14-39.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नोएडा में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल की सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया और इसे उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ही नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर और बड़े निवेश को एक ही छत के नीचे प्रदान करता है।
योगी बोले- मेदांता, नाम ही काफी है
मेदांता की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मेदांता का नाम ही काफी है। जब हम मेहनत और प्रयास से सही दिशा चुनते हैं, तो परिणाम अच्छे होते हैं। अच्छे प्रयास एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन जाते हैं और मेदांता ने उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में खुद को राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।”
सीएम योगी ने लखनऊ मेदांता की भी तारीफ की
CM योगी ने कहा कि जब मेदांता का उद्घाटन लखनऊ में होने वाला था, तब लोगों ने सफलता पर सवाल उठाए थे, लेकिन हमें इसमें कोई संदेह नहीं था। लखनऊ में उत्कृष्ट सेवाओं के कारण मेदांता ने अपनी प्रतिष्ठा बनाई। कोविड काल के दौरान भी यह अस्पताल उत्तर प्रदेशवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेहतर अस्पताल की लंबे समय से मांग थी और मेदांता ने इसे पूरा किया।
बोले- पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी खुलें ऐसे अस्पताल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने यूपी में मेदांता के दूसरे अस्पताल के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में नए केंद्र स्थापित करने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और वाराणसी में लगभग 5 करोड़ लोग उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा के हकदार हैं। इस अवसर पर मेदांता के चेयरमैन एवं एमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने CM योगी का स्वागत किया। नोएडा के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, विधायक पंकज सिंह और मेदांता के सीईओ पंकज साहनी भी मौजूद रहे। noida news | cm yogi news | cm yogi news live
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)