/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/hariyali-teej-in-ace-parkway-2025-07-26-14-58-17.jpg)
Ace Parkway में हरियाली तीज
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क।Noida News: सेक्टर-150 की Ace Parkway सोसायटी में हरियाली तीज के मौके पर शनिवार को एक यादगार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाओं की ऊर्जा, बच्चों की मासूमियत और युवतियों की उमंग देखने लायक थी। कार्यक्रम को खास बनाया उनकी प्रतिभाओं और उम्दा प्रस्तुतियों ने। सही मायने में कहा जाए तो प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रैंप वॉक, सावन झूला, लाइव डीजे, शॉपिंग स्टॉल्स, फूड स्टॉल्स और किड्स राइड्स कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
गौरव और सुचिता की टीम ने मंच पर बिखेरा जादू
Hariyali Teej 2025| कार्यक्रम की खास बात रही बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो KS Group द्वारा कोरियाग्राफ की गई थीं। कोरियोग्राफर गौरव और उनकी टीम कार्यक्रम में जैसे रस उडेल दिया हो, साथ ही, सोसायटी में ही रहने वालीं शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका सुचिता ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से एक अलग ही गरिमा और सौंदर्य जोड़कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/2-hariyali-teej-in-ace-parkway-2025-07-26-15-01-04.jpg)
Amraai Events और Ace Parkway ने किया आयोजन
इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन Amraai Events द्वारा सोसायटी के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से सोसायटी की महिलाओं के आग्रह पर किया गया था। कार्यक्रम की व्यवस्था और सांस्कृतिक समन्वय का कार्य बड़ी खूबसूरती से निभाया गया, जिससे हर प्रस्तुति का समापन तालियों की गूंज के साथ हुआ। सोसायटी के टावर- नौ में रहने वालीं कविता को मिस तीज और टावर- चार निवासी मिताक्षी को Best Attire Award से नवाजा गया। इन दोनों महिलाओं की प्रतिभा और साज-सज्जा ने सभी को प्रभावित किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/3-hariyali-teej-in-ace-parkway-2025-07-26-15-01-21.jpg)
सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार
इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उन सभी प्रतिभागियों को जाता है, बच्चे, किशोरियों और Ace Parkway की महिला शक्ति की ऊर्जा और उत्साह ने इस कार्यक्रम को और खास बना दिया। सोसायटी की ओर से कार्यक्रम में शामिल बच्चों और महिलाओं और उनके परिवारों और दर्शकों का भी विशेष आभार, जिन्होंने उमस भरे मौसम के बावजूद पूरे जोश से हर प्रस्तुति का आनंद उठाया और सराहा। सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा- आपकी उपस्थिति हमारे लिए सबकुछ थी। सभी ने इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया, जो आने वाले वर्षों के लिए मिसाल बनेगा।
नोएडा के सेक्टर- 50 स्थित Ace Parkway सोसायटी में हरियाली तीज पर महिलाएं जमकर थिरकीं, पारंपरिक त्यौहार के साथ मौज- मस्ती ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, आप भी देखें वीडियो।#Noida#viralvideo#Dance#UttarPradesh | pic.twitter.com/X7U7my9ITz
— Young Bharat News (@YoungBharat24) July 26, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us