Advertisment

Noida: Ace Parkway में हरियाली तीज, कविता 'Ms. Teej', मिताक्षी 'Best Attire' बनीं, देखें वीडियो

Ace Parkway में महिला निवासियों के अनुरोध पर आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम। शानदार नृत्य प्रस्तुतियों के साथ Ms. Teej और Best Attire जैसे पुरस्कारों से महिलाओं को सम्मानित किया गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Hariyali Teej in Ace Parkway

Ace Parkway में हरियाली तीज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क।Noida News: सेक्टर-150 की Ace Parkway सोसायटी में हरियाली तीज के मौके पर शनिवार को एक यादगार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाओं की ऊर्जा, बच्चों की मासूमियत और युवतियों की उमंग देखने लायक थी। कार्यक्रम को खास बनाया उनकी प्रतिभाओं और उम्दा प्रस्तुतियों ने। सही मायने में कहा जाए तो प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रैंप वॉक, सावन झूला, लाइव डीजे, शॉपिंग स्टॉल्स, फूड स्टॉल्स और किड्स राइड्स कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।

गौरव और सुचिता की टीम ने मंच पर बिखेरा जादू

Hariyali Teej 2025| कार्यक्रम की खास बात रही बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियाँ, जो KS Group द्वारा कोरियाग्राफ की गई थीं। कोरियोग्राफर गौरव और उनकी टीम कार्यक्रम में जैसे रस उडेल दिया हो, साथ ही, सोसायटी में ही रहने वालीं शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका सुचिता ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से एक अलग ही गरिमा और सौंदर्य जोड़कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। 

2 Hariyali Teej in Ace Parkway

Advertisment

Amraai Events और Ace Parkway ने किया आयोजन

इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन Amraai Events द्वारा सोसायटी के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से सोसायटी की महिलाओं के आग्रह पर किया गया था। कार्यक्रम की व्यवस्था और सांस्कृतिक समन्वय का कार्य बड़ी खूबसूरती से निभाया गया, जिससे हर प्रस्तुति का समापन तालियों की गूंज के साथ हुआ। सोसायटी के टावर- नौ में रहने वालीं कविता को मिस तीज और टावर- चार निवासी मिताक्षी को Best Attire Award से नवाजा गया।इन दोनों महिलाओं की प्रतिभा और साज-सज्जा ने सभी को प्रभावित किया।

3 Hariyali Teej in Ace Parkway

Advertisment

सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार

इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उन सभी प्रतिभागियों को जाता है, बच्चे, किशोरियों और Ace Parkway की महिला शक्ति की ऊर्जा और उत्साह ने इस कार्यक्रम को और खास बना दिया। सोसायटी की ओर से कार्यक्रम में शामिल बच्चों और महिलाओं और उनके परिवारों और दर्शकों का भी विशेष आभार, जिन्होंने उमस भरे मौसम के बावजूद पूरे जोश से हर प्रस्तुति का आनंद उठाया और सराहा। सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा-आपकी उपस्थिति हमारे लिए सबकुछ थी। सभी ने इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया, जो आने वाले वर्षों के लिए मिसाल बनेगा। 
Hariyali Teej 2025
Advertisment
Advertisment