Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली, नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बना, AQI 282 दर्ज

दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर पर, नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बना। AQI 282 दर्ज, गाजियाबाद दूसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी।

author-image
Dhiraj Dhillon
File photo

File photo Photograph: (Google)

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। बुधवार सुबह यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 282 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद 260 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, दिल्ली का AQI 200 के पार पहुंच गया, जिससे यह देश का चौथा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है।

सुबह छाई थी स्मॉग की मोटी परत

सुबह से पूरे नोएडा और आसपास के इलाकों में धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा की रफ्तार बेहद धीमी हो जाने के कारण वायुमंडल में प्रदूषक तत्व फंस गए हैं, जिससे दृश्यता कम हो गई है और AQI तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि प्रदूषण हर साल इस मौसम में दिल्ली- एनसीआर को अपनी चपेट में ले लेता है। रात में मौसम ठंडा होने के कारण हवा भारी हो जाती है और प्रदूषण के कण ऊपर न जा पाना इसका बड़ा कारण है।

डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी, सचेत रहें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा या हृदय रोगियों को मास्क पहनने और सुबह की सैर से बचने की हिदायत दी गई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच सांस की दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें बढ़ रही हैं। हालांकि, दिल्ली- एनसीआर समेत नोएडा में भी ग्रैप (Graded Response Action Plan) के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। ग्रैप-एक लागू होने से दिल्ली- एनसीआर में फिलहाल निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है।

noida news | Pollution | delhi pollution today

delhi pollution today Pollution noida news
Advertisment
Advertisment