Advertisment

Good News: नोएडा में बारिश से साफ हुई हवा, AQI कोविड के बाद 50 के करीब

नोएडा में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता कोविड के बाद पहली बार 50 के करीब पहुंची। लोगों को उमस और प्रदूषण से मिली राहत। विशेषज्ञों ने बताई वजह।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, आईएएनएस। भारी बारिश ने जहां दिल्ली- एनसीआर में जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, जलभराव के कारण लोग कई- कई घंटे जाम में फंसने के बाद घर पहुंच सके, वहीं एक बड़ा लाभ यह हुआ कि दिल्ली-एनसीआर के आबोहवा एकदम अच्छी हो गई। बता दें कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण आमतौर पर इतना ज्यादा होता है कि यह राजनीतिक दलों के लिए मुद्दा और आम लोगों के लिए परेशानी बन जाता है। लेकिन, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कोविड संकट के बाद पहली बार हवा की गुणवत्ता (AQI) 50 के आसपास पहुंच गई है। 

Advertisment

गुरुवार को नोएडा का एक्यूआई 54 दर्ज हुआ 

गुरुवार को नोएडा का एक्यूआई 54 दर्ज किया गया, जो 'अच्छी' श्रेणी के बेहद करीब है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 74 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज हवाओं ने आबोहवा को बहुत बेहतर कर दिया है। इस मौसमी बदलाव ने हवा से प्रदूषण को साफ किया और विजिबिलिटी भी बढ़ गई है। हल्की ठंडक और सुहावना मौसम लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे रहा है। 

हवा में मौजूद ‌धूल और हानिकारक गैसों को धोया 

Advertisment

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश ने हवा में मौजूद धूल और हानिकारक गैसों को धो दिया, जिससे हवा साफ हो गई। हवा में मौजूद खतरनाक कणों (पीएम 2.5 और पीएम 10) की मात्रा भी कम हुई है। इससे सांस की बीमारियों वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। नोएडा जैसे औद्योगिक और तेजी से बढ़ते शहर में ऐसी साफ हवा असामान्य है। यहां आमतौर पर हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 200 से ऊपर रहती है, इसलिए यह सुधार खास है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है, जिससे हवा और साफ होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों और बुजुर्गों को होगा, जो गर्मी और प्रदूषण की वजह से मौसमी बीमारियों से परेशान थे।

Pollution | rain | delhi ncr rain

Pollution delhi ncr rain Noida rain
Advertisment
Advertisment