/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/noida-2025-07-10-15-13-57.jpg)
नोएडा, वाईबीएन न्यूज। आज नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की अहम बैठक होगी। इस बैठक में 20 से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर और अथॉरिटी चेयरमैन दीपक कुमार करेंगे। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने कहा, “बोर्ड शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा करेगा और उन्हें अंतिम रूप देगा।”
जानें क्या है बैठक का एजेंडा
1. यूनिफाइड रियल एस्टेट पॉलिसी: तीनों प्राधिकरणों के तहत आवंटन, भुगतान शेड्यूल और अनुमोदन प्रक्रिया का पुनरावलोकन किया जाएगा। वर्तमान में भुगतान की समयसीमा 60 से 90 दिनों तक भिन्न है, जिससे डेवलपर्स और खरीदारों में भ्रम की स्थिति रहती है। बोर्ड इन प्रक्रियाओं को मानकीकृत करने और सरल बनाने पर विचार करेगा।
2. बिल्डर अनुपालन और प्रोजेक्ट डिलीवरी: अमिताभ कांत समिति के तहत जमा धनराशि के रिकॉर्ड और फ्लैट खरीदारों की सूची प्रस्तुत की जाएगी। डिफॉल्टर बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई की दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे, ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हों और होमबायर्स के हित सुरक्षित रहें।
3. नया वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट: 300 टन प्रतिदिन क्षमता वाले एकीकृत कचरा प्रबंधन प्लांट की मंजूरी दी जाएगी। प्लांट से बिजली उत्पन्न होगी, जैविक कचरे से खाद बनाई जाएगी और शुद्ध जल की आपूर्ति होगी, जिससे पर्यावरणीय और नगर निगम संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
4. वाटर मीटर यूनिट चार्ज फिक्सिंग: पिछले ढाई साल में नोएडा में मीटर लग गए हैं, लेकिन यूनिट दर तय नहीं की गई। शुक्रवार की बैठक में यह मुद्दा निपटाया जाएगा।
5. जवाहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बजट आवंटन: एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और शहरी विकास कार्यों के लिए बजट और अनुमोदन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा, बैठक में छोटे नीति संशोधन, नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरी और विभागों के बीच ऑपरेशनल प्रक्रियाओं के समन्वय पर भी विचार होगा।
noida news | Noida Authority | Board Meeting