/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/noida-society-2025-10-14-14-48-14.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा अथॉरिटी ने करोड़ों रुपये के बकाया भूमि शुल्क की वसूली के लिए सख्त कदम उठाते हुए उन ग्रुप हाउसिंग डेवलपर्स के नाम सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है जिन्होंने अब तक अपने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। अथॉरिटी ने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है, जिन्होंने सरकार की अटके प्रोजेक्ट्स के लिए बनाई गई पुनर्वास योजना (rehabilitation scheme) का लाभ भी नहीं लिया है।
इन सोसायटीज से की गई शुरूआत
इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-110 स्थित Lotus Panache और सेक्टर-137 की Supertech Eco City सोसाइटियों से की गई है, जो नोएडा की सबसे बड़ी ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में से हैं। अथॉरिटी ने दोनों परियोजनाओं के बाहर बोर्ड लगाकर बकाया राशि का विवरण सार्वजनिक कर दिया है। जानकारी के अनुसार, Lotus Panache प्रोजेक्ट को 2010 में Granite Gate Properties Ltd द्वारा लॉन्च किया गया था, लेकिन 2019 से यह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालियापन प्रक्रिया में है। कंपनी पर लगभग ₹1200 करोड़ रुपये का बकाया है। प्रोजेक्ट की डिलीवरी 2014 तक पूरी होनी थी, लेकिन बार-बार समयसीमा बढ़ने से सैकड़ों खरीदार NCLT तक पहुंचे। आज भी रजिस्ट्री और सुविधाओं की समस्याएं बरकरार हैं।
सीईओ बोले- यह कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं है, बल्कि जनता को इन परियोजनाओं की वित्तीय स्थिति से अवगत कराने का एक पारदर्शी अभियान है। जल्द ही अन्य ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, जिन पर NCLT में कार्यवाही चल रही है, के बाहर भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे और इनकी तस्वीरें अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार, 10 डेवलपर्स ने कोई भुगतान नहीं किया है, 13 ने आंशिक भुगतान किया है, जबकि 35 ने 25 प्रतिशत से भी कम राशि जमा की है।
noida news | Noida Authority