Advertisment

Noida Authority ने कब्जा मुक्त कराई 30 करोड़ की जमीन, निर्माण पर चलाया जेसीबी

नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-81 स्थित करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की 10,000 वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन मास्टर प्लान 2031 के तहत औद्योगिक उपयोग के लिए आरक्षित है।

author-image
Ranjana Sharma
Supreme Court   (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा,वाईबीएन डेस्‍क:नोएडा में अवैध निर्माण ध्वस्त को लेकर अभियान जारी है। बुधवार को प्राधिकरण ने सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे 10 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत कीब 30 करोड़ रुपए आकी जा रही है। मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस जमीन का प्रयोग औद्योगिक है। यहां इंडस्ट्री लग सकती है। जिन लोगों ने यहां अवैध निर्माण किया था उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

प्राधिकरण ने बताया कि सलारपुर गांव में खसरा नंबर 244 और 245 पर अवैध रुप से प्लाटिंग की जा रही थी। यहां कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण को जानकारी मिली। नोटिस जारी किया गया। नहीं मानने पर प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यहां प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। बता दे ये जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। दो दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने बैठक कर स्पष्ट किया था कि अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। इसे ध्वस्त किया जाए। प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी कि इस क्षेत्र में भूखंड खरीदने और बेचने के लिए भूमाफियाओं के चंगुल में न आए।

24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई

बता दे प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तककरीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस जमीन की लागत 1068 करोड़ रुपए आकी गई है। इसके अलावा अभियान निरंतर जारी है। ये जमीन मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित की गई है। यहां प्लानिंग और परियोजनाएं बनाई जानी है। इसके अलावा जमीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर अब तक 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 118 मामलों में डीसीपी स्तर पर जांच की जा रही है। इन मामलो में भी जल्द एफआईआर की जाएगी।
Advertisment
Advertisment