/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/SDchM1RXQkJQrP97YqJU.jpg)
नोएडा, संवाददाता | नाले में गंदगी और सड़क पर साफ-सफाई नहीं होने पर प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने 2.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ जीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपए की जुर्माना
एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क को ठीक किया जाए , फुटपाथ सेंट्रल वर्ज आदि कार्यो को पूरा किया जाए। भंगेल में सुपर सकर मशीन से नाले की सफाई कार्य होता मिला। इसे 7 दिन में पूरा करने के लिए कहा गया। इसके अलावा नाले में कई स्थानों पर फ्लोटिंग मैटेरियल तैरता हुआ मिला। इसे रोजाना नहीं निकाला जा रहा था। ऐसे में अम्रित कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार रुपये की जुर्माना लगाया गया।
इंटरप्राइसेस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
निर्देशित किया गया कि सभी वेंडर अपने यहां डबल डस्टबीन रखे और कूड़ा गाड़ी को ही कूड़ा दे। सलारपुर में डोर टू डोर गारर्बेज कलेक्शन के लिए गाड़ी की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। वहीं भंगेल और सलारपुर में सड़क पर अतिक्रमण मिला। जिसे तत्काल हटाने के लिए कहा गया। डीएससी रास्ते पर मैकेनिकल स्वीपिंग सही नहीं मिली। ऐसे में न्यू मार्डन इंटरप्राइसेस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।