Advertisment

Vigilance: निर्माण गुणवत्ता का थर्ड पार्टी ऑडिट कराएगी Noida Authority

नोएडा प्राधिकरण अब हर प्रोजेक्ट की गुणवत्ता जांचने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी नियुक्त करेगा। निर्माण से लेकर पूरा होने तक गुणवत्ता जांच अनिवार्य होगी। प्री-बिड में 11 कंपनियां शामिल हुईं। जानें पूरी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida Authority

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा एतिहासिक कदम उठाया है। अब प्राधिकरण हर प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान और उसके पूरा होने के बाद थर्ड पार्टी एजेंसी से गुणवत्ता की जांच यानि कंस्ट्रक्शन ऑडिट कराएगा। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही निर्माण कंपनी के बिल पास होने के बाद संबंधित कंपनी को भुगतान हो सकेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने हाल ही में टेंडर जारी किया था। प्री-बिड बैठक में कुल 11 कंपनियां शामिल हुईं, जिनके सुझाव लिए गए हैं और उनके दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। प्राधिकरण एक सप्ताह में इनमें से किसी एक कंपनी का चयन करेगा, जो निर्माण कार्यों का ऑडिट करेगी।

निर्माण गुणवत्ता को लेकर अक्सर आती हैं शिकायतें

निर्माण गुणवत्ता को लेकर अक्सर शिकायतें आती हैं। दरअसल कॉन्ट्रेक्टर गुणवत्ता के साथ समझौता कर अपना लाभांश बढ़ाने की जुगत में रहती हैं। यही कारण है कि प्रोजेक्ट की लाइफ उतनी नहीं होती, जितनी होनी चाहिए। कई बार प्राधिकरण अधिकारी निर्माण गुणवत्ता खामियों को पकड़ लेते हैं, लेकिन कुछ मामलों में चूक या फिर मिलीभगत की आशंका रहती है। ऐसे में थर्ड पार्टी ऑडिट एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। थर्ड पार्टी ऑडिट के लिए चयनित एजेंसी अपनी रिपोर्ट सीधे प्राधिकरण के सीईओ को सौंपेगी, उसके बाद ही बिल प्रोसेस आगे बढ़ेगा।

प्री-बिड में शामिल हुईं ये कंपनियां

प्री-बिड में शामिल प्रमुख कंपनियों में सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड, जेपीएस एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, आर्ची बिजनेस सोल्यूशन, क्रेडिबल मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, वेपकॉस लिमिटेड, बीएलजी कंस्ट्रक्शन सर्विस, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्टेस इंफ्रा कॉन लिमिटेड, चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन्हीं में से एक कंपनी का चयन किया जाएगा।

यह होगा एजेंसी का काम

थर्ड पार्टी एजेंसी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी या फिर प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उसकी गुणवत्ता जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। नोएडा में करोड़ों रुपए के बड़े प्रोजेक्ट लगातार चल रहे हैं, ऐसे में यह रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण मानी जाएगी और इन्हीं के आधार पर निर्माण कंपनियों के कार्यों की गुणवत्ता का मूल्यांकन होगा।

Advertisment

noida news | Noida Authority | Construction quality | Vigilance| Construction Audit

noida news Noida Authority Construction quality Vigilance Construction Audit
Advertisment
Advertisment