Advertisment

Noida: भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी के पुत्र आशीष भाटी का डेंगू से निधन

नोएडा प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी के पुत्र आशीष भाटी का डेंगू से निधन। ग्रेटर नोएडा में आज दोपहर अंतिम संस्कार होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Ashish Bhati

फाइल फोटो- आशीष भाटी

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री हरिश्चंद्र भाटी के पुत्र आशीष भाटी का डेंगू के कारण निधन हो गया है। वे नोएडा प्राधिकरण में सहायक महाप्रबंधक (सामान्य प्रशासन एवं संस्थागत) के पद पर कार्यरत थे।

तीन दिन से डेंगू से पीड़ित थे आशीष भाटी

जानकारी के अनुसार, आशीष भाटी पिछले दो-तीन दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार रात करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लगभग 46 वर्ष के थे। उनके निधन की दुखद खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं, हरिश्चंद्र भाटी के समर्थकों और पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलवार सुबह सेक्टर-61 स्थित शिवालिक सोसाइटी में जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा, तो लोगों की भीड़ गमगीन माहौल में उमड़ पड़ी।

कासना में होगा अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार आज दोपहर ग्रेटर नोएडा के भाटी कृषि फार्म, कासना में किया जाएगा। परिजनों के मुताबिक आशीष भाटी को डेंगू के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कई दिन तक उपचार के बाद भी उनके हाल में कोई सुधार नहीं हुआ और मामला मल्टी ऑर्गन फेल्योर की बढ़ने से मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। आशीष भाटी के निधन के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी- कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

noida news | dengue death | bjp 

bjp dengue death noida news
Advertisment
Advertisment