/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/sewer-tank-cleaning-deaths-2025-08-17-23-59-10.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। शहर के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छोटपुर कॉलोनी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने गए पड़ोसी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब घर के सेफ्टी टैंक की स्लैब अचानक टूट गई और एक भाई उसमें गिर गया।
बुलंदशहर के रहने वाले थे चंद्रभान और राजू
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रभान और उनके छोटे भाई 26 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और कुछ समय पहले ही छोटपुर कॉलोनी में नया घर खरीदा था। दोनों बढ़ई का काम करते थे और इलाके में मेहनती व मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
घटना के वक्त चंद्रभान टैंक की स्लैब पर खड़े थे, जो अचानक धंस गई। भाई को बचाने के लिए राजू नीचे उतरा, लेकिन जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। पड़ोसी हेमंत, जो उन्हें बचाने पहुंचे थे, भी गैस के संपर्क में आकर बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने कटिंग मशीन से फर्श तोड़कर तीनों को बाहर निकाला। डॉक्टरों ने चंद्रभान और राजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि हेमंत का इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। noida news | Accident in Noida
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us