Advertisment

Noida में सोसाइटी की लिफ्ट में निकला जहरीला कोबरा, जानें फिर क्या हुआ?

नोएडा सेक्टर-168 की गोल्डन पाम सोसाइटी की लिफ्ट में जहरीला कोबरा सांप निकला, लोगों में दहशत। इस सीजन में अब तक 50 सांप पकड़े गए, सोसाइटीवालों ने सफाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Kobra in Lift

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। बारिश थमने के बाद नोएडा की कई सोसाइटियों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। नमी और झाड़ियों की वजह से सांपों का बसेरा बढ़ गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी का है, जहां रविवार सुबह एक जहरीला कोबरा सांप लिफ्ट के अंदर घुस आया। लिफ्ट में कोबरा देखने के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और सूझबूझ से सांप का सफल रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम के अनुसार, यह कोबरा प्रजाति का अत्यंत विषैला सांप था। सौभाग्य से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में सांप को सुरक्षित रूप से पास के वेटलैंड क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोबरा को लिफ्ट के फर्श पर सरकते हुए देखा जा सकता है।

लिफ्ट खुलते ही मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और दरवाजे खुले, तो अंदर एक सांप कुंडली मारे बैठा था। यह देखकर लोग चिल्लाते हुए बाहर भागे और कुछ देर के लिए सोसाइटी में हड़कंप मच गया। यह घटना एल टावर की बताई जा रही है। सोसाइटी के चारों ओर हरियाली, नाला और अधूरा प्रोजेक्ट होने के कारण सांपों की आवाजाही बढ़ गई है। इसी तरह सेक्टर-122 की एक अन्य सोसाइटी में भी सांप निकलने की घटना सामने आई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।

इस सीजन में अब तक 50 सांप पकड़े गए

गोल्डन पाम सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि इस बरसात के बाद अब तक करीब 50 सांप निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर के कई खाली प्लॉटों पर झाड़ियां उग आई हैं, जो सांपों और अन्य जीव-जंतुओं के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गई हैं। सोसाइटी निवासियों ने प्रशासन से नियमित सफाई और फॉगिंग की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोबरा को लिफ्ट के अंदर रेंगते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

noida news | Greater Noida News

Greater Noida News noida news
Advertisment
Advertisment