/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/cyber-fraud-simbolic-image-2025-10-08-16-44-51.jpg)
नोएडा वाईबीएन डेस्क। पुलिस के तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में साइबर ठगी मामले कम नहीं हो रहे हैं। नोएडा में फिर एक रिटायर्ड इंजीनियर से ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर मोटे मुनाफे का लालच देकर फंसाया गया। महिला ने बुजुर्ग से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर तीन गुना मुनाफा दिलाने की बात कही थी। बुजुर्ग ने लालच में आकर जीवन भर की कमाई दाव पर लगा दी और अंजाम वहीं हुआ, जो अक्सर लालच का होता है।
सेक्टर- 78 में रहते हैं पीड़ित बुजुर्ग
नोएडा के सेक्टर-78 में रहने वाले 80 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर राकेश जैन से साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 71 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह पूरा मामला डिजिटल माध्यम से अंजाम दिया गया। अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि 1 अक्तूबर को जैन से सोशल मीडिया पर ‘पूजा’ नामक महिला ने संपर्क किया। दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत होने लगी। पूजा ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर कम समय में दोगुना-तीन गुना मुनाफे का लालच दिया।
व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया
कुछ ही दिनों में पूजा ने जैन को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया, जहां कथित रूप से “शेयर ट्रेडिंग” का प्रशिक्षण दिया जाता था। बाद में जैन को ‘Fires SNI’ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया, जो बेंगलुरु स्थित असली ब्रोकरेज फर्म ‘Fyers Securities’ जैसा दिखता था। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतने के बाद ठगों ने धीरे-धीरे उनसे 10 से अधिक बार में 71 लाख रुपये ले लिए। जब जैन ने रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया और पूजा का नंबर भी बंद हो गया। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
noida news | cyber crime | cyber fraud | Noida police not
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us