/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/cyber-fraud-simbolic-image-2025-10-08-16-44-51.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे तमाम जागरुकता कार्यक्रमों के बाद साइबर ठगी के मामले नहीं रुक रहे हैं। अधिकतर अपराध मुनाफे का मोटा लालच देकर ही किए जा रहे हैं। ताजा मामला शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर एक रिटायर्ड इंजीनियर से 80 लाख रुपये की ठगी का है। शातिरों ने पीड़ित को सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए अपने जाल में फंसाया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी निवेश एप डाउनलोड कराया
नोएडा पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इंजीनियर को एक फर्जी निवेश ऐप डाउनलोड करने को कहा और उसमें भारी मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया। धीरे-धीरे पीड़ित ने करीब 80 लाख रुपये 10 अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए। ऐप में उनके खाते पर लगातार मुनाफा दिखाया जा रहा था, जिससे उनका विश्वास और बढ़ गया।
मुनाफा मांगने पर बनाए बहाने
जब इंजीनियर ने अपने पैसे और मुनाफे को निकालने की कोशिश की तो ऐप ने काम करना बंद कर दिया। ठगों ने बहाने बनाते हुए और अधिक पैसे जमा करने को कहा। तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत नोएडा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अक्सर बुजुर्ग रहते हैं निशाने पर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठग अक्सर बुजुर्ग और तकनीकी जानकारी कम रखने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी अनजान निवेश ऐप या वेबसाइट पर भरोसा न करें और निवेश से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरूर करें।
इनपुटः आईएएनएस
noida news | cyber crime | cyber fraud
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us