Advertisment

Noida में डिफेंडर कार ने मचाया तांडव, 5 कारें और बाइक क्षतिग्रस्त, चालक हिरासत में

नोएडा के गुलशन मॉल तिराहे पर लैंड रोवर डिफेंडर ने 5 कारों और एक बाइक को टक्कर मारी। चालक सुनीत को पुलिस ने हिरासत में लिया। कोई जनहानि नहीं, जांच जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida Accident

नोएडा में बेलगाम डिफेंडर, क्षतिग्रस्त दूसरी कार। Photograph: (IANS)

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में तेज रफ्तार वाहनों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में थार वाहन से टक्कर की चर्चित घटनाओं के बाद अब एक और बड़े हादसे ने इलाके को हिला दिया है। गुलशन मॉल तिराहे पर लैंड रोवर डिफेंडर अनियंत्रित होकर पांच कारों और एक बाइक को टक्कर मार गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस हादसे में कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

सेक्टर- 39 थानाक्षेत्र का रहने वाला है आरोपी सुनीत

नोएडा पुलिस के अनुसार, डिफेंडर कार  (यूपी 16 ईएन 1111) चला रहा व्यक्ति सुनीत, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का निवासी है। घटना के वक्त कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई कारों के बंपर व दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, और एक मोटरसाइकिल दूर जाकर गिरी। मौके पर अफरातफरी मची और स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि चालक नशे में था या वाहन की गति पर नियंत्रण खो बैठा।

तकनीकी जांच करेंगी फॉरेंसिक टीम

पुलिस ने बताया कि वाहन की स्पीड, ब्रेक सिस्टम व तकनीकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा जा सकता है। यह हादसा नोएडा में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ते खतरे का उदाहरण है, जहां हाल के महीनों में कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। इससे पहले थार से भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जो सुर्खियों में रहा।

इनपुटः आईएएनएस

 noida news | Noida Accident | Noida Police Action

noida news Noida Police Action Noida Accident
Advertisment
Advertisment