Advertisment

Convenience: एक ही एप से मिलेगा नोएडा और दिल्ली मेट्रो का क्यूआर टिकट

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब अलग-अलग ऐप या कार्ड की जरूरत नहीं। जल्द ही एक ही ऐप से क्यूआर टिकट और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Metro

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क।अब यात्रियों को नोएडा और दिल्ली मेट्रो में अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट लिया जा सकेगा। इसके बाद दोनों मेट्रो के लिए एक ही कार्ड से यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने ऐप पर दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षण के पूरा होते ही इसकी लॉन्चिंग तारीख घोषित की जाएगी।

अभी दो ऐप की है जरूरत

फिलहाल यात्रियों को नोएडा मेट्रो के लिए एनएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो के लिए मोमेंटम 2.0 ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। साथ ही, दोनों मेट्रो में यात्रा के लिए अलग-अलग कार्ड की आवश्यकता होती है। मंत्रालय स्तर पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) लागू करने की तैयारी चल रही है।

गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो कार्ड की सुविधा

गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो में पहले से ही दिल्ली मेट्रो का कार्ड चलता है। ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली और नोएडा मेट्रो को एक कार्ड से जोड़कर यात्रियों की परेशानी दूर की जाएगी।

ऐप पर अलग-अलग रूट का विकल्प

एनएमआरसी ऐप में दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखाई देंगे। यात्री जिस मेट्रो का चयन करेंगे, उसी का क्यूआर टिकट जारी होगा। टिकट का उपयोग न होने तक वह ऐप में एक्टिव रहेगा और स्कैन करने के बाद 'उपयोग में' दिखने लगेगा।

ई-वॉलेट से टिकट खरीदने की सुविधा

नोएडा मेट्रो ने टिकट व्यवस्था को और आसान बनाने के लिए ई-वॉलेट से टिकट जारी करने की योजना बनाई है। इसके लिए एजेंसियों से 6 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए हैं।
delhi metro | noida news | Greater Noida News
Greater Noida News noida news delhi metro
Advertisment
Advertisment