/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/diwali-business-2025-10-17-09-48-29.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस बार त्योहारी सीजन व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। सरकार के हालिया जीएसटी सुधारों से 400 से अधिक वस्तुओं के दामों में कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं की खरीदारी में तेजी आने की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस साल दीपावली सीजन में देशभर में लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपए का व्यापार और दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में करीब 75,000 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। नोएडा में ही पांच दिवसीय त्योहारों के दौरान 1750 करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद जताई जा रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रिकॉर्ड बिक्री की संभावना
सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी रिकॉर्ड बिक्री की संभावना है, क्योंकि जीएसटी दरों में कमी से वाहनों की कीमतें घट गई हैं। साथ ही, ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत उपभोक्ता अब स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। देशभर के 40,000 से अधिक व्यापारी संगठन भारतीय निर्मित उत्पादों (मिट्टी के दीये, हस्तशिल्प सजावट, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पूजा सामग्री, शुभ-लाभ प्रतीक, फर्नीचर और घरेलू उपयोग के सामान) की बिक्री पर जोर दे रहे हैं। इससे स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
त्योहारी कारोबार के प्रमुख क्षेत्र
विविध वर्गों की भागीदारी और बढ़ती उपभोक्ता मांग ने इस दीपावली को देश के रिटेल सेक्टर का सबसे बड़ा व्यावसायिक अवसर बना दिया है। एफएमसीजी उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, रसोई उपकरण, उपहार, स्वर्ण व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मिठाई-नमकीन, रेडीमेड वस्त्र, कॉस्मेटिक, फर्निशिंग और मोबाइल एक्सेसरीज जैसे सेक्टरों में भारी मांग बनी हुई है। कैट के अनुमान के अनुसार दीपावली कारोबार में प्रमुख वस्तुओं का हिस्सा इस प्रकार होगाः
- कपड़े: 15%
- इलेक्ट्रॉनिक्स: 10%
- ज्वेलरी व सोना-चांदी: 10%
- गिफ्ट आइटम: 8%
- कॉस्मेटिक: 6%
- मिठाई व नमकीन: 5%
- फर्नीचर व फर्निशिंग: 4%
- पूजा सामग्री, बर्तन, डेकोर आदि: 3%
- अन्य वस्तुएं व सेवाएं: 10%
noida news | Diwali 2025 | Diwali Business no