Advertisment

Noida News: नशा तस्‍कर गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने दबोचा, 41 किलो गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 41.33 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरोह शिलॉंग से पार्सल के जरिए गांजा मंगाता था।

author-image
Suraj Kumar
noida news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नशे की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। यह नशे की तस्करी शिलांग से पार्सल के जरिए करते थे ताकि किसी को शक ना हो। ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई 15 जुलाई को याम्हा कट से कुलेसरा की ओर चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सारांश श्रीवास्तव (गाजियाबाद), अमनपाल (मैनपुरी), शिवम यादव (नोएडा), आशीष कुमार झा (मधुबनी, बिहार), कृष्णा राणा (हाथरस) और संजीत गुप्ता (सिवान, बिहार) के रूप में हुई है। 

Advertisment

मेघालय से आता था गांजे का पार्सल

पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्त वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे और संगठित रूप से इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह गांजे को शिलांग (मेघालय) से पार्सल या कोरियर के माध्यम से मंगवाता था, जिससे किसी को शक न हो सके। बरामद गांजा भी ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के पैकेट्स में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों का उद्देश्य था कि पार्सल की आड़ में मादक पदार्थों की आपूर्ति स्थानीय बाजार में की जाए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे गांजा किन लोगों को बेचते थे और इसमें और कौन-कौन शामिल है। पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है। 

प्रशासन ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार का ईनाम 

Advertisment

इस सफलता पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा की ओर से कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 25,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है। ईकोटेक-3 थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में आ सकेंगे।

Advertisment
Advertisment