Advertisment

Noida News: यमुना सिटी, जेवर, रबूपुरा में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से हाहाकार

यमुना सिटी, जेवर, रबूपुरा, दनकौर और बिलासपुर में ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भीषण गर्मी में बढ़ी। बिजली कटौती से एसी-कूलर फेल, लोग बीमारियों की चपेट में।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida power cut

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। यमुना सिटी और उसके आसपास के क्षेत्र इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं। तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, लेकिन बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्याओं ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

ये क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित 

Noida: जेवर, रबूपुरा, दनकौर और बिलासपुर में दिन-रात बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटने से एसी, कूलर और इनवर्टर तक काम करना बंद कर रहे हैं। कई जगहों पर लोग ट्रिपिंग के कारण उपकरण खराब होने की शिकायत कर रहे हैं।

बिजली विभाग की स्थिति

रबूपुरा में 220 मेगावाट का विद्युत स्टेशन है, जिससे 33 केवी स्टेशन के जरिए आपूर्ति की जाती है। जेवर में दो, जबकि दनकौर में एक 33 केवी उपकेंद्र कार्यरत है। विभाग ने बताया कि वर्तमान में बिजली की मांग, आपूर्ति से 25% ज्यादा है, जिसके कारण यह समस्या पैदा हो रही है।

बिजली कटौती का समय

जेवर, दनकौर और बिलासपुर क्षेत्रों में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक अघोषित बिजली कट लग रहे हैं। रात में भी बिजली चली जाती है, जिससे नींद और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे उपकरण खराब हो रहे हैं। वहीं, रात में बिजली गुल रहने से बच्चों और बुजुर्गों को खास दिक्कत हो रही है।
Advertisment
Advertisment