/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/cyber-fraud-simbolic-image-2025-10-08-16-44-51.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। रातों रात अमीर बनने और मोटे लालच के चक्कर में आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस के तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बाद ऐसा हो रहा है। हद तो इस बात की है कि पढ़े लिखे और पेशेवर भी साइबर ठगों के झांसे में आ जाते हैं। नोएडा में फेसबुक की दोस्ती और लालच में आकर शेयर बाजार में निवेश करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 55.62 लाख रुपये हड़प लिए।
फेसबुक पर दोस्ती कर लालच में फंसाया
डीसीपी (साइबर अपराध) प्रीति यादव के अनुसार, सेक्टर-76 के आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट निवासी एजे गहलोत ने शिकायत में बताया कि फेसबुक पर कुछ लोगों ने उनसे दोस्ती की और निवेश के बदले अधिक मुनाफे का वादा किया। ठगों ने उन्हें एक ऐप और ग्रुप से जोड़ा, शुरुआती दिनों में लाभ दिखाया, फिर विभिन्न शुल्कों के नाम पर लाखों रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
बैंक खाते खंगालने में लगी साइबर पुलिस
साइबर ठग कई बार घिसे- पिटे पुराने फंडे अपनाते हुए लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना ले रहे हैं, इससे साफ है कि लोगों में जागरूकता की कमी है। आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट निवासी एजे गहलोत के साथ भी ऐसा ही हुआ। निवेश के बदले मुनाफा मिलते देख जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स और अन्य शुल्कों के बहाने और पैसे मांगे। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों और उनके बैंक खातों की जांच कर रही है।
noida news | cyber fraud | cyber crime