/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/jjVywGdfHimJJvMsPGfI.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।ग्रेटर नोएडा जोन के दादरी थाना क्षेत्र में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के परिजनों ने उसके चार दोस्तों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
घऱ बुलाकर मारी गोली
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि भोगपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को भोगपुर गांव निवासी राजकमल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विवेक, अभिषेक पुत्र मनोज, विजेंद्र पुत्र लख्मी व तपेश पुत्र जीते उसके भाई बब्बल को बीती रात घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि बब्बल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने राजकमल की शिकायत पर विवेक, अभिषेक, विजेंद्र एवं तपेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक व बिजेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक बब्बल और आरोपी विवेक एक ही परिवार से हैं और दोनों की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी। दोनों अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ ही रहते थे। बीती रात्रि किसी बात को लेकर विवेक व बबल के बीच विवाद हो गया जिसके बाद उसने गोली मार दी। बबल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस का कहना है कि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।