/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/noida-update-2025-09-09-16-33-25.jpg)
Noida : युवती का धोखे से कराया धर्म परिवर्तन! जानें कैसे साजिश से उठा परदा? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।नोएडा में 'लव जिहाद' का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उससे निकाह कर लिया गया। महिला की मां की याचिका पर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उसे तमिलनाडु के चेन्नई से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
यह कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। गौतमबुद्ध नगर के फेज-3 थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला की जिंदगी में भूचाल तब आया जब राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन नाम के एक शख्स ने उसे प्रेम के जाल में फंसाया। दोनों की मुलाकात एक निजी कंपनी में नौकरी के दौरान हुई थी।
महिला के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने पहले भी उसे परेशान किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे महिला से दूर रहने का आदेश दिया था। लेकिन, कानूनी आदेशों को धत्ता बताकर राजा मियां ने फिर से महिला से संपर्क किया और उसे अपने साथ ले गया।
धर्म परिवर्तन का काला खेल!
यह सिर्फ प्रेम प्रसंग का मामला नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि राजा मियां ने धोखे और धमकी के बल पर महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराया। उसका नाम बदलकर 'खुशबू खातून' रख दिया गया। इसके बाद, गाजियाबाद के बहरामपुर गांव में 1 मई को फर्जी तरीके से निकाह कर लिया गया।
यह निकाहनामा तैयार करते समय भी जालसाजी की गई। आरोपी राजा मियां और उसके परिवार ने महिला के पिता का नाम भी फर्जी लिखा और अपनी मां अनीशा बेगम को महिला की फूफी और भाई इरशाद को सगा भाई बताया। इस पूरे फर्जीवाड़े में काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
मां की लड़ाई और हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
जब महिला का कोई पता नहीं चला, तो उसकी मां ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने पुलिस और कानून का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझा और पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि महिला को 8 सितंबर तक बरामद कर कोर्ट में पेश किया जाए।
कोर्ट का यह आदेश मानवाधिकारों और न्याय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था। चेन्नई से हुई बरामदगी और गिरफ्तारी हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से महिला की लोकेशन तमिलनाडु के चेन्नई में ट्रेस की गई। पुलिस टीम तुरंत चेन्नई पहुंची और महिला को सुरक्षित वापस ले आई।
इस कार्रवाई के बाद, पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा मियां, उसके पिता बिस्मिल्ला मियां और मां अनीशा बेगम को गाजियाबाद के बहरामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल, फरार चल रहे आरोपी के भाई इरशाद और काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन की तलाश जारी है।
अब सवाल यह है कि क्या फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा?
पुलिस का कहना है कि वे फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे और सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। यह मामला सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई हिस्सों में हो रहे ऐसे अपराधों का एक आईना है।
Love Jihad Noida | Forced Conversion Case | Noida Police Action | High Court Order