/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/simbolic-image-for-underpass-2025-11-09-09-38-51.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सेक्टर-146 और 147 के बीच 800 मीटर लंबा अंडरपास बनाया जाएगा। इस अंडरपास के निर्माण से 16 किमी का रास्ता कम होगा और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में न केवल आसानी होगी, बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी। इस परियोजना पर कुल ₹99.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह अंडरपास डायफ्राम वॉल तकनीक से तैयार किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रोजेक्ट के बारे में जानिए
यह लिंक रोड सेक्टर-146 और 147 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से होकर हरनंदी पुल के रास्ते नॉलेज पार्क-3 एलजी चौराहे तक जाएगी। नोएडा की ओर एप्रोच रोड का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि हरनंदी नदी पर बन रहा 290 मीटर लंबा पुल लगभग 70 प्रतिशत तैयार है। ग्रेटर नोएडा की ओर कार्य भूमि विवाद के चलते कुछ रुका हुआ है, इस विवाद को जल्द निपटाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सर्वे के बाद प्रोजेक्ट में किया गया है बदलाव
पहले इस अंडरपास को झट्टा गांव के पास बनाने की योजना थी, लेकिन निरीक्षण के बाद मार्ग में बदलाव कर इसे एक्सप्रेसवे के 16.900 किलोमीटर बिंदु पर सेक्टर 145, 146, 155 और 159 के बीच बनाने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना से सेक्टर 151 से 162 तक के क्षेत्रों और आसपास के नौ गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। अंडरपास के बन जाने से दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे यात्रियों की यात्रा दूरी में करीब 16 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
noida news | Greater Noida News | Noida Expressway Project | Noida Infrastructure | Noida Authority
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us