Advertisment

Noida Airport: एडवांस्ड टर्मिनल का ऐसे हुआ ट्रायल, कर्मचारी ही बन गए यात्री

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए एडवांस्ड टर्मिनल का ट्रायल, यात्रियों ने कर्मचारियों का रोल निभाया, यह ट्रायल एयरपोर्ट संचालन की तैयारियों और नए टर्मिनल की क्षमता को परखने के लिए किया गया।।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida airport

Photograph: (Google)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एयरपोर्ट ने हाल ही में अपने नए एडवांस्ड टर्मिनल का ट्रायल शुरू किया, जिसमें विशेष रूप से एयरपोर्ट के कर्मचारी ही यात्रियों का भी का रोल निभा रहे थे। दरअसल यह एक रिहर्सल था। यह परखने के लिए कि एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने पर क्याञ क्या परेशानिया आ सकती हैं। इस तरह का ट्रायल एयरपोर्ट संचालन की तैयारियों और नए टर्मिनल की क्षमता को परखने के लिए किया गया।

चेक-इन से लेकर हैंडलिंग तक सब कुछ हुआ

जानकारी के अनुसार, ट्रायल के दौरान यात्री सुरक्षा जांच, चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग और अन्य एयरपोर्ट प्रक्रियाओं का अनुभव करते हुए कर्मचारियों की तरह काम कर रहे थे, और खास बात यह थी कि कर्मचारी ही यात्रियों के भूमिका में भी थे। इससे प्रशासन को यह समझने में मदद मिली कि नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधाओं और प्रक्रियाओं को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर किया गया ट्रायल

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया गया और इससे आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और तेज़ सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि टर्मिनल का संचालन शुरू होने से पहले ऐसे कई ट्रायल किए जाएंगे ताकि सभी प्रक्रियाएं बिना किसी परेशानी के चल सकें।
noida news | Greater Noida News | Noida International Airport
Noida International Airport Greater Noida News noida news
Advertisment
Advertisment