Advertisment

Noida International Airport से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर एयरपोर्ट) से उड़ान शुरू होने की तैयारी अंतिम चरण में है। कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट सफल रहा, डीजीसीए लाइसेंस का रास्ता साफ। पीएम मोदी की रैली और उद्घाटन की तैयारियां तेज।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida International Airport की सुरक्षा CISF के हवाले, कब होगा उद्घाटन? | यंग भारत न्यूज

Noida International Airport की सुरक्षा CISF के हवाले, कब होगा उद्घाटन? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होंगी। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, अब बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र इंटरनेशन एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे। विशेष कैलिब्रेशन फ्लाइट का रनवे पर दूसरा सफल परीक्षण भी पूरा कर लिया है। यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि इस परीक्षण के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के विमान ने लैंडिंग सिस्टम परखा

यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि इस दौरान भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के विमान ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरकर नोएडा एयरपोर्ट पर उतरते हुए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS-28) की जांच की। शुक्रवार को रनवे-10 का परीक्षण किया गया था। फ्लाइट टेस्ट के दौरान नेविगेशन, लाइटिंग और एयर ट्रैफिक उपकरणों की सटीकता जांची गई ताकि संचालन पूरी तरह मानकों के अनुरूप हो।

पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां शुरू

एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम है। इस मौके के लिए प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। आयोजन में एक से दो लाख लोगों की उपस्थिति का अनुमान है। मंगलवार को पुलिस और यातायात विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था, रैली स्थल और पार्किंग की रूपरेखा तय की। हालांकि प्रधानमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम जारी होना अभी बाकी है।

सीआईएसएफ संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी जाएगी। सीआईएसएफ ने सुरक्षा जांच के लिए कम से कम 22 दिनों का समय मांगा है, जिसमें बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड और एंटी सबोटॉर्ज टीम पूरे एयरपोर्ट की जांच करेगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए लगभग 1025 कर्मियों की एक पूरी बटालियन तैनात की जाएगी। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पहली उड़ान की घोषणा बहुत जल्द हो सकती है।
noida news | Noida International Airport | pm modi
Noida International Airport noida news पीएम मोदी pm modi
Advertisment
Advertisment