/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/rapido-2025-11-25-09-50-07.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने तकनीकी क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी संकट पर गंभीर चर्चा शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में एक युवक ने बताया कि उसका दोस्त, जो पेशे से आईटी इंजीनियर है, पिछले दो महीनों से बेरोजगार है और अब Rapido राइडर बनकर अपना गुजारा कर रहा है। उसका संघर्ष खास तौर पर होम लोन की ईएमआई भरने को लेकर बढ़ गया है।
गौर सिटी में तेजू ने शूट किया वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर नोमैडिक तेजू ने ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में शूट किया। उन्होंने बताया कि उनका दोस्त बेहतर नौकरी की उम्मीद में अपनी पिछली नौकरी से इस्तीफा दे चुका था, लेकिन मार्केट में Hiring Slowdown ने हालात बिगाड़ दिए। गौर सिटी में फ्लैट की कीमतें आमतौर पर ₹1 करोड़ से ₹2 करोड़ तक होती हैं, जबकि किराया ₹30,000 से ₹35,000 तक पहुँच जाता है।
मजबूरी में फ्लैट भी किराए पर दिया
वीडियो में बताया गया कि इंजीनियर पहले अपने परिवार के साथ ऐसे ही एक फ्लैट में रहता था, लेकिन बेरोजगारी के चलते मजबूरी में उसने अपना फ्लैट किराए पर दे दिया और खुद एक सस्ते किराए वाले घर में रहने लगा। ईएमआई और घरेलू खर्च पूरे करने के लिए वह अब पार्ट-टाइम Rapido की सवारी और कभी-कभी मिलने वाले फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स पर निर्भर है। कुछ यूजर्स ने सलाह दी कि जिनके ऊपर हाउसिंग लोन है, उन्हें समय रहते संपत्ति को बेचकर कर्जमुक्त होने पर विचार करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
- वीडियो के वायरल होने के बाद नौकरी संकट, AI के प्रभाव और टेक सेक्टर में Hiring Freeze पर व्यापक चर्चा छिड़ गई।
- एक यूजर ने लिखा, “यह तो शुरुआत है… बहुत लोग नौकरी खो रहे हैं और आगे हालात और खराब होंगे।”
- दूसरे ने कहा, “भारत में हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। मौका मिले तो विदेश जाने का सोचें।”
- एक अन्य कमेंट में कहा गया, “AI अपनाने से स्थिति और बिगड़ेगी, बड़ी खरीदारी से बचें।”
Viral Video | noida news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)