Advertisment

Noida: जेपी ग्रीन्स सोसायटी में चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, सोना और नकद बरामद

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पॉश सोसाइटी में चोरी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल, सोने के सिक्के और लाखों रुपए बरामद हुए हैं।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पहले सोसाइटी के उसी घर में ड्राइवर की नौकरी करता था

author-image
Mukesh Pandit
Noida police Arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक पॉश सोसाइटी में चोरी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई एक लाइसेंसी पिस्टल, सोने के सिक्के और लाखों रुपए बरामद हुए हैं।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पहले सोसाइटी के उसी घर में ड्राइवर की नौकरी करता था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीटा-2 थाना पुलिस ने पॉश सोसाइटी जेपी ग्रीन्स में घरों को निशाना बनाकर कीमती सामान की चोरी करने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद सामान में एक लाइसेंसी पिस्टल, सोने के 11 सिक्के, लाखों रुपये नकद, ज्वैलरी, मोटरसाइकिल और औजार शामिल हैं।

आरोपियों में जितेंद्र और उसके भाई जुगेन्दर 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र और उसके भाई जुगेन्दर, निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी जितेंद्र पूर्व में जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में ड्राइवर की नौकरी कर चुका था और उसे इलाके की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी।

इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल चोरी किया

Advertisment

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, 10 जुलाई की देर रात अज्ञात चोर ने जेपी ग्रीन्स स्थित उसके मकान का शीशा तोड़कर अलमारी में रखी एक इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल, नकदी, सोने-चांदी की ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम की मदद से सुराग मिले।

ड्राइवर की नौकरी करता था जितेंद्र

पूछताछ में पता चला कि आरोपी जितेंद्र फरवरी 2025 तक पीड़ित के यहां ड्राइवर था, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था। रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। आरोपी ने घटना वाली रात पहले शराब पी, फिर पेचकश और हथौड़ी की मदद से घर में दाखिल होकर चोरी की। चोरी के बाद आरोपी अपने भाई जुगेन्दर की मदद से चोरी का माल छुपाने और बेचने की कोशिश कर रहा था। Noida Police Commissionerate | Greater Noida News | Drone Ban Noida | greater noida 

Noida greater noida Drone Ban Noida Noida Police Commissionerate Greater Noida News
Advertisment
Advertisment