/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/jungle-trail-noida-2025-12-01-19-42-47.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। महमाया फ्लाईओवर के पास देश का पहला अनोखा पार्क बनकर तैयार हुआ है। सोमवार को इसका लोकार्पण कर दिया गया। बता दें कि सेक्टर 94 में तैयार किए गए इस अनोखे और आकर्षक प्रोजेक्ट ने बेकार पड़े कचरे को नई पहचान दे दी है। लगभग 18–20 एकड़ में फैला जंगल ट्रेल देश का पहला “वेस्ट-टू-वाइल्डलाइफ पार्क” है, जहां पिंजरों वाला चिड़ियाघर नहीं, बल्कि कचरे से बनी अद्भुत पशु मूर्तियां आगंतुकों का स्वागत करती हैं। यहां शेर, हाथी, ऊंट, ध्रुवीय जीवों से लेकर डायनासोर तक, सब कुछ स्क्रैप मेटल और पुराने मैकेनिकल पार्ट्स से तैयार किए गए हैं।
क्या है खास: क्रिएटिविटी और सस्टेनेबिलिटी का संगम
इस पार्क में करीब 500 टन स्क्रैप आयरन, चेन, रॉड, नट-बोल्ट, पुराने फ्यूल टैंक और कई फेंके गए सामानों का उपयोग कर मूर्तियां, बेंच, गज़ीबो और लाइट पोस्ट तैयार किए गए हैं। यहां दुनिया भर के वन्यजीवों की प्रतिकृतियां दिखाई देती हैं, अफ्रीकी सवाना से लेकर एशियाई जंगल, ऑस्ट्रेलियाई कंगारू से लेकर पोलर बियर तक सब कुछ यहां है। यह पूरा प्रोजेक्ट संदेश देता है कि कचरा भी कला और जागरूकता का माध्यम बन सकता है।
क्या मिलेगा देखने को?
पार्क को कई थीम जोन में विभाजित किया गया है, डेजर्ट, रेनफॉरेस्ट, वेटलैंड्स और पोलर जोन। हर जाने में थीम के अनुसार मूर्तियां लगाई गई हैं। इसके अलावा किड्स प्ले एरिया, पिकनिक स्पॉट, सीटिंग एरियाज, फूड कोर्ट, ओपन एग्जिविशन, फोटोग्राफी स्पॉट और वॉकिंग ट्रेल भी बनाए गए हैं। आगे चलकर यहां एडवेंचर एक्टिविटीज, बोट राइड, नाइट सफारी और जिपलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी योजना है।
एंट्री टिकट और अन्य जानकारी
पार्क का प्रवेश शुल्क लगभग ₹120 प्रति व्यक्ति रखा गया है। हालांकि तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। हां, एडवेंचर राइड्स और अन्य गतिविधियों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भीड़ से बचने के लिए सुबह या कार्यदिवस में जाना बेहतर रहेगा। जंगल ट्रेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि यह संदेश है कि कचरा भी खूबसूरती और सीख का माध्यम बन सकता है।
noida news | Noida Authority | Jungle Trail Noida
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)