Advertisment

नोएडा के शख्स की ‘Lazy Diwali Decorations’ का वीडियो वायरल, व्लॉगर ने दीं गिफ्ट में लाइट्स

नोएडा के एक व्यक्ति की ‘आलसी दिवाली सजावट’ का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। व्लॉगर करुण लक्ष्य ने जब इस सजावट का वीडियो शेयर किया तो लोग हंसी नहीं रोक पाए। जानिए आखिर कौन है ये ‘लेजी लाइट्स’ वाला शख्स।

author-image
Dhiraj Dhillon
Lazy Diwali Decorations

Photograph: (X.com)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। दिवाली का त्योहार आते ही लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स और दीयों से सजाने में जुट जाते हैं। लेकिन नोएडा के एक शख्स ने इस बार अपनी ‘आलसी सजावट’ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दरअसल, नोएडा के व्लॉगर करुण लक्ष्य (@yourmaddyrider) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किसी व्यक्ति ने अपने बालकनी पर सिर्फ एक स्ट्रिंग ग्रीन लाइट टांगी थी, वो भी आधे हिस्से में।

वीडियो कैप्शन में लिख दी ऐसी बात

वीडियो बनाते हुए करुण खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मजाकिया लहजे में बोले- “कह रहा है, भाई मैं नहीं लगा रहा... भाड़ में जाए।”  उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा- “एक आलसी इंसान की कहानी दिवाली प्रिपरेशन के दौरान।” यह वीडियो दो दिनों में ही 2.3 करोड़ (23 मिलियन) से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।

मकान मालिक से हुई मुलाकात

वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद, करुण और उनकी पत्नी ने सोचा कि क्यों न उस व्यक्ति से मुलाकात की जाए। वे एक लाइट्स का पैक गिफ्ट में लेकर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही सामने आए व्यक्ति ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने खुद भी वह वीडियो देख लिया था। उनका नाम यज्ञेश्वर है। उन्होंने बताया कि उनकी बालकनी में ये हरी लाइट्स पूरे 12 महीने लगी रहती हैं। 

Advertisment

भारी सजावट नहीं करने की बताई वजह

उन्होंने कहा कि बाकी लोग जैसी भारी सजावट करते हैं, वैसी उन्होंने इसलिए नहीं की क्योंकि उनकी बालकनी में कई पौधे लगे हुए हैं। इस पर करुण ने हंसते हुए कहा- “मैंने पहले ही सोच लिया था कि यह फ्लैट बैचलर्स का ही होगा।” यह ‘आलसी दिवाली डेकोरेशन’ वीडियो अब सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स का नया ट्रेंड बन चुका है। कई यूजर्स ने लिखा- “यह वीडियो देखकर मेरी भी सजावट का मन बदल गया।”
noida news | viral news | Diwali 2025 | Diwali Decoration
Diwali Decoration Diwali 2025 viral news noida news
Advertisment
Advertisment