/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/lazy-diwali-decorations-2025-10-19-09-31-23.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। दिवाली का त्योहार आते ही लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट्स और दीयों से सजाने में जुट जाते हैं। लेकिन नोएडा के एक शख्स ने इस बार अपनी ‘आलसी सजावट’ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दरअसल, नोएडा के व्लॉगर करुण लक्ष्य (@yourmaddyrider) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किसी व्यक्ति ने अपने बालकनी पर सिर्फ एक स्ट्रिंग ग्रीन लाइट टांगी थी, वो भी आधे हिस्से में।
वीडियो कैप्शन में लिख दी ऐसी बात
वीडियो बनाते हुए करुण खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मजाकिया लहजे में बोले- “कह रहा है, भाई मैं नहीं लगा रहा... भाड़ में जाए।” उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा- “एक आलसी इंसान की कहानी दिवाली प्रिपरेशन के दौरान।” यह वीडियो दो दिनों में ही 2.3 करोड़ (23 मिलियन) से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।
मकान मालिक से हुई मुलाकात
वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद, करुण और उनकी पत्नी ने सोचा कि क्यों न उस व्यक्ति से मुलाकात की जाए। वे एक लाइट्स का पैक गिफ्ट में लेकर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही सामने आए व्यक्ति ने हंसते हुए बताया कि उन्होंने खुद भी वह वीडियो देख लिया था। उनका नाम यज्ञेश्वर है। उन्होंने बताया कि उनकी बालकनी में ये हरी लाइट्स पूरे 12 महीने लगी रहती हैं।