/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/mark-hospital-noida-2025-11-04-09-26-17.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा हादसों का शहर बनता जा रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। सेक्टर-66 स्थित मार्क हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ है। एक बार फिर ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने से सोमवार देर रात अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय अस्पताल में कई गंभीर मरीज भर्ती थे, जिससे उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा और उन्हें आनन- फानन में शिफ्ट करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी इसी पाइपलाइन में विस्फोट हुआ था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उस समय भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। स्वास्थ्य विभाग ने लगातार लापरवाही सामने आने पर अस्पताल का लाईसेंस सस्पेंड कर दिया है।
नोएडा: मार्क हॉस्पिटल सील, लगातार दो दिन ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने पर लाइसेंस सस्पेंड
— AajTak (@aajtak) November 4, 2025
नोएडा के सेक्टर-66 में स्थित मार्क हॉस्पिटल में दो दिनों तक लगातार ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने की घटनाओं ने अस्पताल को सील कर दिया और उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित… pic.twitter.com/UkWbzcZwOG
अस्पताल में हुई मानकों की अनदेखी पर हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल तय मानकों के अनुसार संचालित नहीं हो रहा था और कई उपकरणों की स्थिति भी संदिग्ध पाई गई है। इतना ही नहीं, रविवार को हुए ब्लास्ट की सूचना अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। मीडिया रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की थी, लेकिन जांच पूरी करने के बाद टीम कोई कार्रवाई करती, इससे पहले ही सोमवार देर शाम फिर से ऑक्सीजन की पाइपलाइन में धमाका हो गया।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh | Mark Hospital in Sector 66 has been sealed and the license has been suspended after an Oxygen pipeline burst two days in a row pic.twitter.com/uyA9pMoVOR
— ANI (@ANI) November 3, 2025
लाइसेंस निलंबित, फायर और स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोबारा ब्लास्ट की सूचना के बाद अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में सीलिंग की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का फायर ऑडिट और स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट
घटना के बाद मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल के डायरेक्टर अनुज त्रिपाठी ने कहा कि “जहां रविवार को शॉर्ट सर्किट हुआ था, वहीं सोमवार देर शाम भी हुआ है। हमने सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है और जांच जारी है।
: noida news | Noida Mark Hospital | Noida Blast News | Noida Authority | UP health department news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us