Advertisment

Noida News: नाले में मिली थी महिला की सिर-कटी लाश, पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किया

नोएडा में नाले से मिली महिला की सिर और कलाई कटी लाश की पहचान नहीं हुई। 6 नवंबर को मिला था शव। पुलिस ने पोस्टर जारी कर जनता से जानकारी देने की अपील की है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Noida Nala Shav

Photograph: (IANS)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा के सेक्टर-105 क्षेत्र में नाले से मिली महिला के सिर और कलाई कटे शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। नोएडा पुलिस ने मृतका के पैर में पहने बिछुए की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया है और जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत सूचना दें। बता दें कि महिला का शव नग्न हालत में था। 6 नवंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स ने नाले में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी।

सूचना पर पुलिस ने निकाला था शव

पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को ग्राम सोरखा निवासी  देवेंद्र ने थाना सेक्टर-39 की चौकी रोहिल व शील के पास नाले में शव तैरने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि यह एक सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। महिला की गर्दन और दोनों कलाई कटे हुए थे, पुलिस तमाम खोजबीन करने के बाद भी महिला के गायब अंग बरामद नहीं कर सकी है। 

शादीशुदा थी महिला, उम्र करीब 35 वर्ष

पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष और लंबाई करीब 5 फीट 1 इंच है। उसके पैरों में बिछुए पाए गए, जिससे अनुमान है कि वह हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक शादीशुदा महिला थी। शव पर कोई वस्त्र नहीं मिला, जिससे पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव नग्न अवस्था में फेंका गया या यह किसी बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा है।

जांच के लिए गठित की गई हैं 10 टीमें

मामले की जांच के लिए थाना सेक्टर-39 पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लापता महिलाओं की रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। noida news | Noida Police Action

Advertisment

Noida Police Action noida news
Advertisment
Advertisment