/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/MMnSCedZnu66q9obTfpB.jpg)
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता ।थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन पुत्र शोकीन, निवासी रानौली लतीफपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर तथा प्रियांशू राठी पुत्र ब्रिजेश राठी, निवासी गुथावाली खुर्द, थाना अगौता, बुलन्दशहर शामिल हैं। इन दोनों को पुलिस ने भाटी गोल चक्कर से श्मशान घाट की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा।
चोरी का तरीका
पुलिस के अनुसार, आरोपी नोएडा, दिल्ली व मेरठ में स्थित कंपनियों और फैक्ट्रियों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें चुरा लिया करते थे। इसके बाद वे गाड़ियों को श्मशान घाट के पास औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में छिपा देते थे। मौका मिलने पर वे इन गाड़ियों को सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर बेहद सस्ते दामों पर बेच देते थे।पुलिस की इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
Noida | greater noida | breaking news | Breaking News Hindi |