Advertisment

Noida News : फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, 128 एटीएम कार्ड और 77 सिम बरामद

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैयाज आलम और आकाश कुमार के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के सारण जिले के ग्राम सलीमापुर के रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा के बहलोलपुर क्षेत्र में रह रहे थे। 

author-image
Mukesh Pandit
Noida Theft

नोएडा, आईएएनएस।नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ठगी में उपयोग होने वाला सामान बरामद किया गया है, जिसमें 50,000 नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिमकार्ड, पासबुक, चेकबुक, क्यूआर कोड और एक मोटर साइकिल शामिल है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैयाज आलम और आकाश कुमार के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के सारण जिले के ग्राम सलीमापुर के रहने वाले हैं और फिलहाल नोएडा के बहलोलपुर क्षेत्र में रह रहे थे। 

देशभर के लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड चुराते थे

पुलिस ने इन्हें एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में इनसे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देशभर के लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी जुटाते थे। 

 लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे

इसके बाद खुद को बेंगलुरु स्थित किसी प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे। वे व्हाट्सएप पर आधार, पैन और बैंक स्टेटमेंट मंगवाते थे और फिर अलग-अलग शुल्क के नाम पर पैसे वसूलते थे। जैसे रजिस्ट्रेशन फीस 299 रुपए, ईसीएस इन हैंड 399 रुपए इंश्योरेंस व जीएसटी 2,400 से 3,200 रुपए तक। लोगों से ठगे गए पैसे को ये आरोपी यूपीआई वॉलेट और बैंक खातों के जरिए निकाल लेते थे।

Advertisment

बैंक अकाउंट खुलवाकर सिम कार्ड भी हासिल करते थे

इसके अलावा ये लोगों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाकर सिम कार्ड भी हासिल करते थे, जिन्हें आगे ठगी और यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता था। जब पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन की जांच की तो उनमें सैकड़ों लोगों की चैट हिस्ट्री और व्यक्तिगत डेटा मौजूद मिला। थाना सेक्टर-113 ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुट गई है।Noida Crime | grater noida crime | noida crime | Noida police | Noida Police Action | Noida Police Commissionerate

Noida Police Commissionerate Noida Police Action Noida police noida crime grater noida crime Crime
Advertisment
Advertisment