Advertisment

Noida News: पांच साल पहले गुम हुईं मां-बेटी बरामद

पांच साल पहले मां बेटी के गुम होने के संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया। तलाश करने के बाद मां बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। बच्ची के पिता को मोबाइल नंबर बदलने की ओटीपी मिली, पुलिस ने आधार एजेंसी से संपर्क कर मोबाइल नंबर को ट्रैक किया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
NOIDA CRIME
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता ।नोएडा में पांच साल पहले मां बेटी के गुम होने के संबंध में थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया। तलाश करने के बाद मां बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। नोएडा पुलिस ने 6 नवंबर 2022 को इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इस दौरान दिल्ली में एक अज्ञात शव मिला। इसकी शक्ल बच्ची से हुबहू मिलती थी। कद काठी भी सामान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व किया और 17 नवंबर 2022 को दोबारा से फाइनल रिपोर्ट लगा दी। 

इस मामले में बच्ची और मां दोनों की जानकारी नहीं मिली। अचानक 23 अप्रैल 2025 को बच्ची के पिता ने थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी कि उनके मोबाइन नंबर पर एक ओटी आ रहा है। ये ओटीपी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर  चेंज कराने से संबंधित था। पीड़ित ने बताया कि उसने अपना नंबर अपने बेटी के आधार कार्ड के साथ अटैच किया था।

लगातार तीन बार अलग-अलग नंबर से मोबाइल नंबर चेंज करने की एप्लीकेशन के लिए ओटीपी आया। ऐसे में नोएडा पुलिस ने तत्काल आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी से संपर्क किया। इस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। इसके बाद अंतिम नंबर की सूचना से लोकेशन देवनगर जोधपुर राजस्थान मिली। पुलिस ने एक टीम गठित की और राजस्थान के जोधपुर पहुंची। वहां मां बेटी दोनों को 10 दिन के अंदर 2 मई को बरामद किया गया।  साथ ही दोनों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया। दोनों को सेक्टर-62 के वन स्टाप सेंटर में दाखिल किया गया। 

एफआर लगाने वाले अधिकारियों की जांच

इस मामले में जिस आईओ ने 2022 में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को बंद किया था। तत्कालीन आईओ, थाना प्रभारी, एसीपी और अन्य सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

noida news | Police |

Police noida news
Advertisment
Advertisment