Advertisment

Noida News: फोर्टिस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट सहायक की हुई मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज

मृतक के पिता ने दो लोगों पर लगाया हत्या करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर परेशान करने का आरोप,14 अप्रैल को अस्पताल के शौचालय में संदिग्ध परिस्थिति में गाजियाबाद निवासी संजीव की हुई थी मौत।

Mukesh Pandit & YBN News
Noida fourtis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के शौचालय में रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने हत्या का मुकदम दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं होने पर बिसरा को प्रिजर्व किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों अस्पताल के कर्मचारी सिदार्थ और महेंद्र शर्मा को नामजद किया है। जल्द ही दोनों से पूछताछ की जाएगी। 

कार्डियोंलॉजिस्ट एक्सरे विभाग में करता था काम 

मृतक संजीव के पिता भवगान दास ने बताया कि संजीव नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के कार्डियोंलॉजिस्ट एक्सरे विभाग में काम करता था। उसकी शिफ्ट रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक की थी। 13 अप्रैल को संजीव रोज की तरफ रात बाठ बजे अस्पताल पहुंचा। 14 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक वो घर नहीं आया। इसके बाद जब पड़ोसी के लड़के से संजीव के मोबाइल पर फोन करवाया तो किसी ने बार बार उसका फोन काट दिया। इसके बाद करीब दस बजकर 19 मिनट पर अस्पताल से फोन आया और बताया कि संजीव की मौत हो चुकी है। 

सीनियर कर्मी उसे जाति सूचक शब्दों से करते थे संबोधित

भगवान दास ने बताया संजीव तीन से चार बार बता चुका था कि अस्पताल के कुछ सीनियर कर्मी उसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते थे। इससे वो काफी परेशान था। उसने बताया कि अस्पताल में सिद्धार्थ और महेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल में आने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 और 14 की रात संजीव ने अस्पताल में कुछ ऐसेा होते देखा कि उसे इन सभी मिलकर मार दिया। 

प्रबंधन का दावा, हार्ट अटैक से हुई

संजीव का मोबाइल भी अस्पताल प्रबंधन के पास हे। जिसमें कुछ ऐसा है। जिस कारण इनकी पोल खुल सकती है। जब हमने प्रबंधन से बात की उन्होंने हार्ट अटैक की बात बताई थी। पोस्टमार्टम में कुछ नहीं आए इसलिए संजीव की हत्या करने से पहले कुछ दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Advertisment
Advertisment