Advertisment

Noida News: सेवा पखवाड़ा एवं स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में किया किट का वितरण

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अंतर्गत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा गौतमबुद्ध नगर द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर 39, नोएडा में किया गया। 

author-image
Mukesh Pandit
Blood Donetion camp

नोएडा, वाईबीएन डेस्क।रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं माना जाता है। भाव को लेकर बुधवार को  सेवा पखवाड़ा 2025 (17 सितंबर से 02 अक्तूबर) एवं राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अंतर्गत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा गौतमबुद्ध नगर द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर 39, नोएडा में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय राना ने किया ।

रक्तदान पुनीत और महादान है

मुख्य चिकित्सा अक्षीधक डॉ अजय राना ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुआ कहा कि यह बेहद पुनीत और परमार्थ का कार्य है। इससे जरूरतमंदों की मदद होती है और उन लोगों को राहत पहुंचती है, जो सबसे अधिक जरूरतमंद हैं। उन्होंने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्त अनेक लोगों की जान बचाने का ऐसा महादान है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर आयोजित शिविर में लोगों ने रक्त किया।

Red cross Noida

ये थे उपस्थित और सहभागी

कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सचिव संजय के. त्रिपाठी के सौजन्य से जिला अस्पताल रक्तदान केंद्र को दो ब्लड डोनेशन काउच भेंट किए गए।
इस अवसर पर डॉ. लवानिया, रेड क्रॉस गौतमबुद्ध नगर की संरक्षक श्रीमती शालिनी सिंह एवं प्रबंध समिति सदस्यगण श्रीमती गरिमा त्रिपाठी, श्री चक्रधर मिश्र, श्रीमती शालिनी अग्रवाल, डॉ रेणु शुक्ल, श्री आदित्य शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।Greater Noida News | Seva Pakhwada 2025 | greater noida | noida city | Noida not 

Noida noida city greater noida Seva Pakhwada 2025 Greater Noida News
Advertisment
Advertisment