Advertisment

Noida news: बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी से लाखों का व्हाइट कॉपर चोरी, 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल महिन्द्रा पिकअप बुलेरो और इनोवा कार भी जब्त कर ली गई हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
white copper theft Noida

सूरजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोरी के आरोपी Photograph: (आईएएनएस)

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस।ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने मोजर बेयर कंपनी से व्हाइट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल महिन्द्रा पिकअप बुलेरो और इनोवा कार भी जब्त कर ली गई हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई

थाना सूरजपुर पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी (लोकल इंटेलिजेंस) और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपियों को आशियाना आर्चिड्स के गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गणेश पटेल, इनामुल्लाह, बबलू, रहमत अली, शरातुल्ला, सलामुल्ला और योगेश शामिल हैं। ये सभी विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं तथा वर्तमान में मुम्बई व गाजियाबाद आदि स्थानों पर रह रहे हैं।

मोजर बेयर कंपनी में कर रहे थे चोरी

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने मोजर बेयर कंपनी, जो काफी समय से बंद पड़ी हुई थी, की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और वहां से व्हाइट कॉपर के बड़े-बड़े टुकड़े चोरी कर लिए। चोरी किया गया सामान पिकअप गाड़ी में लादकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी अपनी दूसरी कार इनोवा से वहीं पहुंचे थे, ताकि जरूरत पड़ने पर भाग सकें। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इसी तरह की वारदातें की हैं और चोरी के माल को किन-किन लोगों को बेचा जाता था। पुलिस के मुताबिक जल्द ही पूरे गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। Noida | greater noida | Greater Noida News | noida crime | noida city

noida city Noida greater noida noida crime Greater Noida News
Advertisment
Advertisment