/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/noida-police-2025-11-15-21-17-03.jpg)
Photograph: (IANS)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने यातायात माह के दौरान बड़ा कदम उठाया है। यूपी पुलिस महानिदेशक व एडीजी ट्रैफिक के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर को ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ परियोजना में शामिल किया गया है। इसके तहत जिले के नौ पुलिस थानों को क्रिटिकल पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है, जबकि एनएच-334C और एनआई-2 को क्रिटिकल कॉरिडोर चिह्नित किया गया है।
नौ विशेष टीमों को किया गया है गठन
इन क्रिटिकल कॉरिडोर पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नौ विशेष टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में एक उपनिरीक्षक और चार आरक्षी शामिल हैं। इनका मुख्य कार्य दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचना, घायलों को अस्पताल पहुंचाना, कारणों की जांच करना और संबंधित एजेंसियों से समन्वय करना है।
फेलिक्स अस्पताल की टीम ने दिया प्रशिक्षण
यातायात माह 2025 के दौरान सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए फेलिक्स अस्पताल की मेडिकल टीम ने सेक्टर-108 सभागार में CPR (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) और बेसिक लाइफ-सेविंग तकनीकों का प्रशिक्षण आयोजित किया। इसमें डायल-112 कर्मियों सहित सभी क्रिटिकल कॉरिडोर टीमें शामिल हुईं। पुलिसकर्मियों को हार्ट अरेस्ट, सांस रुकने, ब्लीडिंग कंट्रोल और अन्य जीवनरक्षक तकनीकों पर लाइव डेमो व प्रैक्टिकल अभ्यास कराया गया।
आपातकाल में प्रतिक्रिया क्षमता बढाएगा प्रशिक्षण
पुलिस का मानना है कि यह प्रशिक्षण आपात स्थितियों में उनकी प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाएगा और दुर्घटनाओं में अधिक जीवन बचाने में मदद करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के सड़क दुर्घटना में 50% कमी लाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह पहल मिशन को मजबूत करेगी। नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को जीवन सुरक्षा के बराबर महत्व दें। noida news | Noida police
इनपुटः आईएएनएस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us