Advertisment

Noida Roadrage: युवतियां बोली "भैया इस तरह से रियेक्ट मत करो", vedio viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवतियों कैब के बगल में खड़ी है और युवकों के व्यवहार का विरोध कर रही है। कैब का शीश टूटा हुआ है। आस पास से गाड़ियां भी निकल रही है।

author-image
Vibhoo Mishra
noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

"भैया इस तरह से रियेक्ट मत करो, ये कोई तरीका नहीं है तुम्हारा"। ये बाते कुछ युवतियां कैब के पास खड़े होकर कुछ युवकों से कह रही है। कैब का शीशा टूटा हुआ है कांच जमीन पर बिखरा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना लॉजिक्स मॉल के पास की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षो ने बातचीत के बाद समझौता हो गया। 

वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो 1 मिनट का है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवतियों कैब के बगल में खड़ी है और युवकों के व्यवहार का विरोध कर रही है। कैब का शीश टूटा हुआ है। आस पास से गाड़ियां भी निकल रही है। गनीमत है कि इस घटना में किसी युवती को चोट नहीं लगी। बताया गया कि ये तीनों कैब से अपने घर जा रही थी। 

कैब टकराने पर विवाद 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लॉजिक्स मॉल के पास कैब से युवतियां घर जा रही थी। इस दौरान कैब ड्राइवर ने अगे चल रही कार के बोनट में टच कर दिया। जिसके बाद कार सवार युवक नीवे उतरे और कैब का शीशा तोड़ दिया। शीशा टूटते ही युवतियां घबरा गई और युवकों के इस कृत्य का विरोध करने लगी। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। कैब चालक ने शिकायत की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत कर समझौता कर लिया। बताया गया युवक सेक्टर-12 के रहने वाले है।

Advertisment
Advertisment