/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/run-for-unity-2025-10-30-09-49-15.jpg)
Photograph: (X.com)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ‘Run For Unity’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ सुबह 8:30 बजे नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A से शुरू होगी। विख्यात कवि और वक्ता डा. कुमार विश्वास इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारिक एक्स हैंडल से यह जानकारी शेयर की गई है।
डा. कुमार विश्वास का संदेश
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के एक्स हैंडल से जारी कवि डा. कुमार विश्वास अपने संदेश में कहा है- पूरे देश को एकीकरण के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर, 2025) है। भारत की आत्मा का निर्माण जिन महापुरुषों ने किया हैं उनमें सरदार बल्लभ भाई पटेल का खास स्थान है। उनकी जयंती पर गौतमबुद्ध पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हमें इस बात का आभास दिलाएगा कि भारत एकता के साथ आगे बढ़ेगा और फिर से पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा। तो आईए शुक्रवार सुबह नोएडा स्टेडियम, जहां आपको फिल्म और खेल जगत की हस्तियों के साथ नोएडा के वे सब लोग मिलेंगे, जिन्हें आप स्नेह करते हैं।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का जो सपना देखा था, आइए हम सब मिलकर उस एकता के संदेश को आगे बढ़ाएं और शामिल हों, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 31 अक्टूबर को 8:30AM नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21(A) से प्रारंभ होने वाली #RunForUnity में।#EktaDiwaspic.twitter.com/cwF9mCNhne
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 30, 2025
स्कूली बच्चे और पुलिस अधिकारी भी होंगे शामिल
इस अभियान का उद्देश्य देशभर में एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। पुलिस कमिश्नरेट ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस एकता दौड़ में शामिल होकर सरदार पटेल के भारत एकता के सपने को साकार करने में योगदान दें। हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘Run For Unity’ कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, पुलिस अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक शामिल होंगे।
noida news | Noida police | Ekta Diwas
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us