Advertisment

AI आधारित सेफ सिटी प्रोजेक्ट से Noida होगा स्मार्ट और सेफ, कैमरे करेंगे फेस डिटेक्शन

नोएडा में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 561 लोकेशन पर 2100 नाइट विजन और फेस डिटेक्शन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 212 करोड़ की लागत से बनेगा कंट्रोल रूम, जिससे अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
AI Camera

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। शहर में सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल की जा रही है। सेफ सिटी परियोजना के तहत नोएडा में 561 लोकेशन पर कुल 2100 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे नाइट विजन और फेस डिटेक्शन तकनीक से लैस होंगे, जिससे अपराधियों की पहचान और निगरानी और भी आसान हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 212 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। नोएडा प्राधिकरण अगले सप्ताह रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करेगा, ताकि कंपनियों का चयन कर जल्द से जल्द इंस्टॉलेशन कार्य शुरू किया जा सके।

कंट्रोल रूम से होगी 24 घंटे मॉनिटरिंग

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक अलग मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यह कैमरे ट्रैफिक चालान से नहीं जुड़े होंगे, बल्कि पूरी तरह सुरक्षा निगरानी पर केंद्रित रहेंगे। कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट और सवारियों के चेहरे तक को साफ दिखाने में सक्षम होंगे। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य है और संभावना है कि यह योजना 2025 तक पूरी तरह लागू हो जाएगी। परियोजना के तहत शहर में “सेव आवर सोल (SOS)” सिस्टम भी लगाया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक इस सिस्टम के जरिए सीधे पुलिस को सूचना भेज सकेंगे।

महिलाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास फोकस

पुलिस विभाग ने जिन स्थानों की सूची तैयार की है, उनमें बाजार, स्कूल, ब्लैक स्पॉट, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल्स के बाहर के क्षेत्र शामिल हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सेफ सिटी का कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय से जुड़ा रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की स्थिति में सूचना तुरंत नजदीकी थाने, चौकी या डायल-112 टीम तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा, पुलिस चौकियों में भी मॉनिटरिंग स्क्रीन लगाई जाएंगी। जब किसी स्थान पर महिला अकेली होगी या भीड़ बढ़ेगी, तो स्क्रीन पर अलग रंग की ब्लिंकिंग अलर्ट दिखाई देगा।

noida news | Noida Authority | Security | Traffic | Noida safe city project

Advertisment
Noida safe city project Traffic Security Noida Authority noida news
Advertisment
Advertisment