/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/heI7JqOT7nUJhpi2FLm7.jpg)
Photograph: (x)
नोएडा, वाईबीएन न्यूज। के सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा प्लाजा में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत प्लाजा के बाहर बने एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जो इलेक्ट्रिक वायरिंग के ज़रिए शाफ्ट से होती हुई सीधे 5वें फ्लोर तक पहुंच गई। गनीमत रही कि आग केवल 5वें तल तक सीमित रही, लेकिन वहां भारी मात्रा में धुआं फैल गया था।
तड़के करीब साढ़े बजे हुई घटना
दमकल विभाग ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। लगातार तीन कॉल आने पर आग को बड़ा मानते हुए मौके पर 15 फायर टेंडर भेजे गए। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे के अनुसार, आग रेस्टोरेंट से होते हुए बिल्डिंग के भीतर पहुंच चुकी थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्लाज़ा के शटर को काटा गया और फायर ब्रिगेड टीम भीतर दाख़िल हुई।
एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान टीम ने यह सुनिश्चित किया कि आग और किसी भी फ्लोर तक न फैले। घटना के समय प्लाज़ा में भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बाहरी लोगों की सूचना पर कार्रवाई शुरू हुई। सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और आग पूरी तरह बुझाई जा चुकी है।
noida news | fire
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us