/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/noida-police-arrested-yogesh-yadav-2025-10-06-14-52-55.jpg)
नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी योगेश यादव। Photograph: (Noida Police)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सफाईकर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाने के वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 अक्टूबर को थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में हुई थी। वीडियो में देखा गया कि आरोपी ने सफाईकर्मी से पहले झगड़ा किया और फिर गाड़ी से पिस्टल निकालकर उसे डराने की कोशिश की। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
लाईसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और सोमवार (6 अक्टूबर) को गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा सेक्टर-50 बिजलीघर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। योगेश यादव के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है। गाड़ी को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया है।
थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा पिस्टल दिखाकर धमकी देने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी पिस्टल व कार बरामद। pic.twitter.com/8NX2L4cxVJ
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) October 6, 2025
पत्नी से मिलने पहुंचा था बहलोलपुर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर आया था और वहीं सफाईकर्मी से विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने पिस्टल निकाल ली। गिरफ्तार युवक की पहचान योगेश यादव (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
आईएएनएस
noida news | Greater Noida News | Noida Police Action