Advertisment

Noida News: सेक्टर-74 में युवक की मौत का मामला उलझा, Gay party में शामिल हुआ था एमआर!

नोएडा सेक्टर-74 की सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में 29 वर्षीय युवक की मौत का मामला उलझा। Gay party में शामिल युवक की बालकनी से गिरकर मौत, पुलिस ने जांच तेज की।

author-image
Dhiraj Dhillon
suicide in noida

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार सुबह आठवीं मंजिल से गिरकर 29 वर्षीय शुभम कुमार की मौत का मामला अब कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नौ युवकों ने यह फ्लैट एक रात के लिए किराए पर लिया था और यहां समलैंगिक पार्टी (Gay Party) आयोजित की गई थी। ये सभी युवक एक-दूसरे से पहले कभी नहीं मिले थे और सोशल मीडिया ऐप के जरिए जुड़े थे। एसीपी ट्विंकल जैन के अनुसार, सोमवार को मृतक शुभम का पोस्टमॉर्टम हुआ जिसमें मौत का कारण एंटीमार्टम इंजरी (गंभीर चोट) बताया गया है। शव पर कई चोटों के निशान मिले हैं। शुभम अलीगढ़ के हरदुआगंज का निवासी था और एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था।

एक दिन के लिए 4000 रुपये किराये पर लिया था फ्लैट

फ्लैट में मौजूद दो युवकों से पूछताछ में बताया गया कि घटना के वक्त तीन लोग ही फ्लैट में थे। सुबह करीब छह बजे शुभम बालकनी में गया और कुछ देर बाहर देखने के बाद कुर्सी पर चढ़कर नीचे कूद गया। डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, फ्लैट की मालकिन से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि फ्लैट को एक दिन के लिए चार हजार रुपये किराये पर लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद नहीं हुई है, क्योंकि बालकनी की दिशा में कैमरा नहीं लगा था।

मोबाइल डेटा से अहम सुराग मिलने की उम्मीद

पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले शुभम ने किससे बातचीत की थी। जांच टीम को मोबाइल डेटा से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के ऐप के जरिए पहले भी लूटपाट और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दो वर्षों में नोएडा पुलिस ऐसे सात गिरोहों को पकड़ चुकी है जो समलैंगिक ऐप के जरिए शिकार बनाते थे। वहीं पुलिस अब ऐसे फ्लैट मालिकों की सूची तैयार कर रही है जो घंटे या दिन के हिसाब से किराये पर फ्लैट देते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

noida news | Noida police | Noida Suicide Case 

Noida Suicide Case Gay Party Noida police noida news
Advertisment
Advertisment