नोएडा, वाईबीएन डेस्क। गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मतदाता सूची सत्यापन को लेकर नोएडा में लगातार मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने तत्काल प्रभाव से 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। डीएम ने सभी लापरवाह और सुपरवाइर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है।
प्रशासन की एफआईआर में गंभीर आरोप
प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई FIR में संबंधित कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें कार्य में लापरवाही, उदासीन रवैया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की खुली अवहेलना और मतदाता सत्यापन प्रक्रिया को प्रभावित करने जैसे बिंदु शामिल हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी कार्य अत्यंत संवेदनशील होता है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक अस्वीकार्य है।
4 दिसंबर तक चलेगा एसआईआर
4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर आवश्यक प्रपत्र भरवाने का निर्देश था। लेकिन शिकायतें मिलीं कि कई बीएलओ निर्धारित क्षेत्र में पहुंचे ही नहीं, वहीं कई ने अधूरी या गलत रिपोर्ट जमा कर दी। कुछ सुपरवाइज़रों पर भी निगरानी कार्य में लापरवाही के आरोप हैं। डीएम मेधा रूपम ने साफ कहा कि मतदाता सूची अपडेट चुनावी प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और किसी भी स्थिति में इसे लापरवाही से करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रशासन अब SIR अभियान की रोजाना समीक्षा कर रहा है, डीएम खुद इस मॉनीटरिंग कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि आगे भी यदि किसी कर्मचारी ने नियमों का पालन नहीं किया तो कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
noida news | Medha Rupam News