Advertisment

Noida STF ने दो Cyber ठग किए गिरफ्तार, चीनी नागरिक है हैंडलर, कमिशन में मिले 3.49 करोड़

चीनी नागरिकों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग ट्रेडिंग ऐप के जरिए साइबर फ्राड करने वाले दो ठगों को नोएडा एसटीएफ ने सुजरपुर से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रयागराज निवासी रोहन अग्रवाल और कानपुर के हर्ष वर्धन के तौर पर हुई है।

author-image
Mukesh Pandit
cyber fraud Arrasted

साइबर धोखाधड़ी में गिरफ्तार युवक। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 

चीनी नागरिकों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग ट्रेडिंग ऐप के जरिए साइबर फ्राड करने वाले दो ठगों को नोएडा एसटीएफ ने सुजरपुर से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रयागराज निवासी रोहन अग्रवाल और कानपुर निवासी हर्ष वर्धन हुई है। इस गिरोह के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। एसटीएफ को पूछताछ में रोहन ने बताया कि नवंबर 2024 से अब तक चाइनीस हैंडलर ने उसके यूएसडीटी वॉलेट में 3 करोड़ 49 लाख रुपए ट्रांसफर किए। रोहन इस यूएसडीटी को हवाला के जरिए कैश में बदल लेता है। ये पैसा खाता उपलब्ध कराने वाले लोगों को बांटा जाता है। इन दोनों के पास से 150 म्यूल एकाउंट की जानकारी मिली है। 

एसीआरपी पोर्टल पर 471 से अधिक साइबर फ्राड की शिकायत 

ये म्यूल एकाउंट उप्र , दिल्ली, हरियाणा, पंबाज, तेलंगाना, तमिलनाड़ , कर्नाटक , केरल , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, उड़ीसा सहित देश भर में एसीआरपी पोर्टल पर 471 से अधिक साइबर फ्राड की शिकायत है। जिसमें फ्राड की रकम को ट्रांसफर किया जाता है। इन खातों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर करीब 471 से ज्यादा साइबर फ्राड की शिकायत दर्ज है। इन खातों के बारे में छानबीन की जा रही है। 

रोहन और हर्ष दोनों ग्रेटरनोएडा में थे

एसटीएफ नोएडा यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्र ने बताया कि 12 फरवरी को इस गैंग के तीन सदस्य मोहन सिंह, संयम जैन और अरमान को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ से मिले इनपुट के बाद मुखबिर को एक्टिव किया गया। बताया कि  रोहन और हर्ष दोनों ग्रेटरनोएडा में है। एसटीएफ ने दोनों को सुरजपुर से पकड़ पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया। यही से दोनों की गिरफ्तारी की गई। 

टेलीग्राम पर चाइनीज हैंडलर से हुआ संपर्क

पूछताछ में हर्ष ने बताया कि उसकी उम्र करीब 28 साल है और कलिंगा यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी कर रहा है। रोहन अग्रवाल 29 साल का इंटर पास है।  सट्‌टा खलने के दौरान रोहन की मुलाकात आमिर से हुई। आमिर कमीशन बेस पर चायनीज नागरिकों को म्यूल एकाउंट उपलब्ध कराता था।  उसी से रोहन ने काम सीखा और टेलीग्राम ग्रुप पर कई चाइनीज हैंडलर के संपर्क में आया।  साथ ही उनको बड़ी संख्या में कमीशन बेस पर म्यूल खाता देने लगा। 

Advertisment

एपीआई टूल से चाइनीज हैंडलर को मिलता पैसा

पूछताछ में बताया कि वो हमेशा टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ही चीनी नागारिकों के संपर्क में रहता था। फ्राड के बाद पैसा एपीआई के जरिए बैंक खातों को कनेक्ट कर पैसा मांगते है। ये लोग अपने अन्य साथियों के जरिए फर्म या कंपनी के नाम से खुले करंट एकाउंट लेते है। कही होटल में बैठकर ऐसे खातों को लॉगिन करके एपीआई टूल के जरिए विदेश में बैठे चाइनीज हैंडर को फंड उपलब्ध कराते है। 

चाइनीज ड्रेगन मैसेज ऐप से होती क्लोनिंग

खाता धारक का मोबाइल नंबर जो बैंक में रजिस्टर्ड है उसे फोन में डालकर चाइनीज ड्रेगन मैसेज ऐप इंस्टाल कर लेते है। इस एप्लीकेशन से बैंकिंग लेनदेन का ओटीपी जो भी इस नंबर आते है। ये ओटीपी चाइना में बैठे हैंडलर को दिखाई देते है। जिसको वो ऑटोमैटिक रूप से खाते से धन प्राप्त करने के लिए एपीआई से कनेक्ट हो जाते है। एपीआई के जरिए ये इस खाते से अपने अन्य खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेते है। इस पैसे से क्रिप्टों करेंसी यूएसडीटी खरीदते है और यूएसडीटी में ही भारत में अपने गैंग को पैसा देते है।

Advertisment
Advertisment